_📢 ब्रेकिंग न्यूज़:
लखनऊ 14/11/2025*मोहनलालगंज नगर पंचायत में चला सफाई अभियान!_
_नगर पंचायत मोहनलालगंज में गंदगी और बदहाली की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन आया हरकत में ।_
_खबर का असर दिखाते हुए, नगर पंचायत की सफाई टीम तुरंत मौके पर पहुँची और युद्धस्तर पर साफ-सफाई का कार्य शुरू किया।_
_मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर लगे कूड़े के ढेरों को हटाया गया और नालियों की भी सफाई की गई, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।_
_टीम ने सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में संतुष्टि का माहौल है और उन्होंने मीडिया को धन्यवाद दिया।_
_अब देखना यह है कि यह सफाई अभियान एक दिन का है या नगर पंचायत इस स्वच्छता को बनाए रखने के लिए आगे भी नियमित कदम उठाती है।_

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*