लखनऊ 14 जून यूपी-
जेठ के आखिरी मंगलवार को हनुमान जी के दर्शनों के लिए मंदिरों मे उमड़ी भारी भीड़ !
जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन!
लखनऊ- आज जेठ महीने का आखिरी मंगलवार है उत्तर प्रदेश के हर जिले में हनुमान मन्दिरों में हनुमान जी के भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ मंदिरों देखने को मिली और जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया जिसे लाखों लोगो ने जी भर छका! जंहा गर्मी अपनी चरम सीमा पर है तो वही भक्तों में जोश भी उतना ही ज्यादा देखने को मिला! भंडारे मे पुडी सब्जी , हलवा एवम शर्बत का वितरण कराया ! कही कुल्फी को भंडारे के प्रसाद के रूप में बांटा गया ! आज पुरे लखनऊ मे श्री राम जय, जय बजरंग वली के जयकारो की गूंज सुनाई दी!
रिपोर्ट- अर्चना खन्ना
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-