November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 13/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 13/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 13/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ लखनऊ – शैलेंद्र पटेल सिंडिकेट पर एसटीएफ की कार्रवाई, शैलेंद्र पटेल के रिश्तेदार देशराज पटेल पर FIR, देशराज पटेल फतेहपुर का जिला खनन अधिकारी, ओवरलोड ट्रक पास कराने के नाम पर वसूली की, हर ट्रक से एंट्री के नाम पर 5 से 7 हजार वसूले, बिना रवन्ना वाले ट्रकों से अवैध वसूली करते थे, ओवरलोड मौरंग वाले ट्रक पास कराने का ठेका, अवैध वसूली के गिरोह का सरपरस्त देशराज पटेल, फतेहपुर, उन्नाव से 6 लोकेटरों समेत 7 गिरफ्तार, एआरटीओ रायबरेली, PTO रायबरेली पर भी केस, एआरटीओ फतेहपुर, रायबरेली भी गिरोह का हिस्सा, खनिज, परिवहन विभाग का सिंडिकेट सामने आया, मौरंग खदानों से निकले ट्रकों से अवैध वसूली करते थे

➡ सीतापुर – बकरी चराने गई महिला पर सियार का हमला, सियार से बकरी को बचाने के दौरान हुआ हमला, गंभीर हालत में महिला को लाया गया अस्पताल, इमलिया सुल्तानपुर के रामपुर नयागांव का मामला

➡ सहारनपुर – देवबंद थानेदार नरेंद्र शर्मा आतंकियों के पैरोकार, थाने में आतंकियों के मजहब पर दे रहे लेक्चर, नरेंद्र शर्मा के पास हिंदू आतंकियों की लंबी सूची है, देश भर के हिंदू आतंकियों को गिना रहे नरेंद्र शर्मा, फरीदाबाद मॉड्यूल में मुस्लिम आतंकियों पर दी सफाई, देवबंद के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का वीडियो वायरल

➡ हमीरपुर – जिंदा जलती युवती देख लोगों में मची दहशत, सड़क किनारे आग की लपटों के बीच युवती, पुलिस, लोग आग बुझाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, 90 से 95 % तक जली, झांसी रेफर किया गया, पुलिस अभी तक युवती की नहीं कर पाई शिनाख्त, युवती को जिंदा जलाकर हत्या के प्रयास की आशंका, राठ कोतवाली इलाके का सनसनीखेज मामला

➡ मिर्जापुर – क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियो की लापरवाही, 5 साल में एक बार भी वायु प्रदूषण की जांच नहीं, जिले की बैठक में भी नहीं आते बोर्ड के अधिकारी, नगर में कच्चे कोयले से संचालित हैं 300 भट्टियां, पीतल में मिलावट के लिए केमिकल का हो रहा उपयोग, मिलावट के लिए बर्तन व्यापारी केमिकल का करते इस्तेमाल, कसरहट्टी, दुर्गा देवी, तुलसी चौक, बभनइया टोला का मामला

➡ सीतापुर – दबंग ने महिला को लात घूसों से पीटा, घर से बाहर निकालकर पीटने का आरोप, बच्चों के बीच हुई लड़ाई पिटाई की वजह, रामपुर मथुरा थाना के केवड़ा गांव का मामला

➡ अलीगढ़ – वंदे मातरम गायन से किया इनकार, टीचर निलंबित, सहायक अध्यापक शमसुल हसन को निलंबित किया, सरकारी स्कूल की प्रार्थना सभा में विरोध का आरोप, शिक्षक शमसुल हसन पर स्टाफ को धमकाने का आरोप, उच्च प्राथमिक विद्यालय राजगहिला से किया गया संबद्ध, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब का मामला

➡ अम्बेडकरनगर – अपराधियों के साथ मालीपुर पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के पैर में लगी गोली, अपराधी शमशेर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, शमशेर के साथ अपराधी हर्षित चौबे भी गिरफ्तार, गौतस्करी में लंबे समय से फरार चल रहा था शमशेर, मालीपुर थाना के बरौलिया आशानंदपुर के पास मुठभेड़

➡ मेरठ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज मेरठ दौरा, सरदार पटेल पदयात्रा में शामिल होंगे ब्रजेश पाठक, GIC में जनसभा को संबोधित करेंगे ब्रजेश पाठक, सदर बाजार से GIC तक पदयात्रा करेंगे ब्रजेश पाठक, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर BJP की पदयात्रा

➡ आगरा – निमोनिया से बचाव के लिए सांस अभियान शुरू, 28 फरवरी तक चलेगा सांस अभियान, 5 साल तक के बच्चों का रखें विशेष ध्यान- सीएमओ, चिकित्सकों के साथ आंगनबाड़ी को भी दी गई जिम्मेदारी

➡ मेरठ – बिजली विभाग, प्रदूषण विभाग की कोल्हुओं पर कार्रवाई, प्रतिबंधित ईंधन जला रहे नौ गन्ना कोल्हू सीज किए गए, रोक के बावजूद लकड़ी, प्लास्टिक रैपर्स का इस्तैमाल हुआ, NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर की गई है कार्रवाई

➡ आगरा – नगर निगम में आज आयोजित होगी प्रतियोगिता, बाल दिवस, मिशन शक्ति के तहत होगा आयोजन, पोस्टर मेकिंग, वेस्ट टू वंडर के लिए निशुल्क पंजीकरण, विभिन्न स्कूलों, संगठनों के बच्चे करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, विजेताओं को दिए जाएंगे पुरस्कार

➡ कानपुर – एटीएस ने डॉक्टर आरिफ को हिरासत में लिया, डॉ आरिफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी से उठाया, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला आरिफ, शाहीन के साथ लंबे समय से संपर्क में था आरिफ, डॉ आरिफ नीट एसएस 2024 बैच का रहा है छात्र

➡ श्रावस्ती – DCM बीच सड़़क पर पलटा, टला बड़ा हादसा, कोई हताहत नहीं, आवागमन की बढ़ी समस्या, इकौना थाना क्षेत्र के NH 730 की घटना

➡ सीतापुर – दबंगों ने धारदार हथियार, डंडों से किया हमला, हमले में एक ही परिवार के चार लोग घायल, कीमती पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस से शिकायत करने पर दबंग घर में घुसे, तालगांव थाना के जीतामाऊ गांव का मामला

➡ हरदोई – मुंडन कार्यक्रम में बुजुर्ग पर चढ़ाया ट्रैक्टर, सीएचसी में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने ट्रैक्टर, चालक को लिया हिरासत में, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर की घटना

➡ दिल्ली – लाल किला मेट्रो स्टेशन आज भी बंद रहेगा, अगले आदेश तक लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद, सुरक्षा कारणों के मद्देनजर फैसला लिया गया

➡ बागपत – टोल पर टोलकर्मियों से मारपीट का मामला, 3 गाड़ियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, बालेनी थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी की कार्रवाई

➡ हाथरस – हाईवे पर पलटा एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक, हाईवे पर ही बिखरे सैकड़ों एलपीजी सिलेंडर, चालक को नींद आने से अनियंत्रित हुआ ट्रक, पुलिस, फायर ब्रिगेड, हाईवे इमरजेंसी टीम पहुंची, फायर ब्रिगेड ने 2 किमी तक जारी किया था अलर्ट, रेस्क्यू चलाकर गैस सिलेंडर दूसरे ट्रक में रखवाए, गैस सिलेंडर हटने से लोगों ने ली राहत की सांस, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के हुसैनपुर की घटना

➡ अयोध्या – मौसम की मार से सुरक्षित रहेगा राम मंदिर ध्वज, 3 साल तक सुरक्षित रहेगा राम मंदिर का ध्वज, गहन परीक्षणों के बाद तय किया गया विशेष कपड़ा

➡ अयोध्या – ध्वजारोहण समारोह की तैयारी में तेजी, 6000 मेहमानों को समारोह का निमंत्रण, 1600 से अधिक कमरे हो चुके हैं बुक

➡ देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल दौरा, आज ऋषिकेश और नैनीताल जाएंगे सीएम, 10 बजे स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे, 11.30 बजे नैनीताल के लिए रवाना होंगे CM, काया आयुर्वेदिक कॉलेज का शुभारंभ करेंगे CM, दोपहर बाद टनकपुर में पदयात्रा में शामिल होंगे, सरदार पटेल की जयंती पर होगी पदयात्रा, 5 बजे टनकपुर में सहकारिता मेले का शुभारंभ, खटीमा आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे सीएम

➡ देहरादून – वन खेलकूद प्रतियोगिता में 42 टीमें शामिल, सीएम धामी ने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई, 3390 खिलाड़ी, 700 महिला प्रतिभागी शामिल, उत्तराखंड बना खेल, हरित चेतना का प्रतीक- CM, वन खेलकूद प्रतियोगिता में CM ने संबोधित किया
————————————

Taza Khabar