May 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 13 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की ख़ास खबरें।

लखनऊ 13 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की ख़ास खबरें।

लखनऊ 13 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की ख़ास खबरें।

 

 

 

संवाददाता – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* सपा ने दो प्रत्याशियों के नामों का किया एलान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी किया घोषित तिलक नगर से लाल बाबू प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किया घोषित कुन्दरकी नगर से शमीना खातून प्रत्याशी।

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* मई के आखिरी पखवारे से युवाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन-टैबलेट यूपी डेस्को ने स्मार्ट फोन टैबलेट के लिए जारी किए टेंडर 25 लाख स्मार्टफोन व दस लाख टैबलेट का होगा वितरण जरूरत के हिसाब से फोन, टैबलेट की संख्या बढ़ाई भी जा सकती 18 अप्रैल को टैबलेट और स्मार्ट फोन का टेंडर खोले जाएंगे

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* DA उपाध्यक्ष डाॅ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए प्रवर्तन जोन-1 में तैनात सुपरवाइजर यशवीर व शिव कुमार को निलम्बित कर दिया।सम्बंधित क्षेत्र के अवर अभियन्ता इम्तियाज अहमद,सुरेन्द्र द्विवेदी को नोटिस जारी कर, स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* एलडीए द्वारा अनुरक्षित अपार्टमेंट्स में आग से बचाव व अन्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाएगी। उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आवंटियों की सुरक्षा व सहूलियत के दृष्टिगत इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* महिला के साथ चंद्रिका देवी रोड पर चेन स्नेचिंग लेदर सेंटर के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन चेयरमैन प्रत्याशी केतकी देवी के साथ चेन स्नेचिंग
बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
चेन स्नेचिंग से बाल बाल गिरते बची महिला
112 पर कॉल कर दी सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस
बीकेटी थाना क्षेत्र की चंद्रिका देवी रोड का मामला।

 

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल*  अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की खबर शूटर गुलाम के भी एनकाउंटर की खबर है
झांसी के पास असद से पुलिस की मुठभेड़
5 लाख के इनामी असद का एनकाउंटर हुआ है
एसटीएफ टीम का नेतृत्व 2 डिप्टी एसपी कर रहे हैं
डिप्टी एस पी नावेंदु और डिप्टी एसपी विमल शामिल
असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले हैं ।

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही फूट फूटकर रोने लगा अतीक अहमद*

*खुद को नहीं संभाल पा रहा अतीक।*

*कोर्ट में लगे योगी आदित्यनाथ ज़िंदाबाद के नारे*

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल*  एसटीएफ के ADG का बयान

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश एक्सक्लूसिव

दोनों अपराधी बहुत शातिर शूटर थे- एडीजी

मुठभेड़ के वक्स 40 राउंड फायर- एडीजी

झांसी के बबीना रोड पर हुआ एनकाउंटर

पुलिस एनकाउंटर में असद-गुलाम मारे गए-ADG

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* उमेश पाल हत्याकांड: फरार चल रहे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों की तारीफ की है। वहीं सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम योगी ने UP STF के साथ-साथ DGP, स्पेशल DG कानून व्यवस्था और पूरी टीम की सराहना की है।

 

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* बिना परमीशन के नहर पर प्रापर्टी डीलरों नें बना दी पुलिया सिंचाई विभाग अनजान नहीं कर रहा है सिंचाई विभाग कोई कार्यवाई आखिर क्या सिंचाई विभाग ऐसे ही प्रापर्टी डीलरों में मेहरबान रहेगा या करेगा कोई हस्तछेप मामला थाना दुबग्गा के लालनगर गांव में नहर पर बनी पुलिया का है जहां कुछ दिन पहले दबंग प्रापर्टी डीलरों नें बिना परमीशन के बना दी पुलिया सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को नहीं मानता सिंचाई विभाग या जान बूझ कर सिंचाई विभाग मिलकर प्रापर्टी डीलरों से बनवा दी पुलिया अब देखना यह होगा सिंचाई विभाग पुलिया तुड़वाएगा या इस प्रकरण को ठंडे बस्ते डाल में डाल दिया जाएगा

 

 

लखनऊ 13 अप्रैल* डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जारी किए निर्देश लापरवाही पर अमरोहा के दो अस्पताल सील हुए बाहर की दवा लिखने पर डॉक्टर का तबादला हुआ
स्वास्थ्य विभाग में लगातार कार्रवाई का दौरा जारी
कार्य में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-ब्रजेश
गजरौला में हसन नर्सिंग होम को सील किया गया
धनौरा में अपोलो हॉस्पीटल पर कार्रवाई की गई
डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी।

About The Author

Taza Khabar