August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ, 13 अगस्त 2025*स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न*

लखनऊ, 13 अगस्त 2025*स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न*

लखनऊ, 13 अगस्त 2025*स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न*

स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के मद्देनजर आज विधान सभा भवन के समक्ष होने वाले मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न हुई। आगामी 15 अगस्त, 2025 को प्रातः 09ः15 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ध्वजारोहण करेंगे तथा स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली स्मृतियों एवं राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

उक्त के दृष्टिगत आज फुल ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब एवं जिलाधिकारी विशाख जी0 ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, संस्कृति एवं सूचना विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, ध्वजारोहण स्थल, सुरक्षा घेरा, माइक एवं साउंड सिस्टम, पार्किंग, यातायात प्रबंधन और वीआईपी आगमन मार्ग की बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व पूरे गरिमा, सुरक्षा और अनुशासन के साथ सम्पन्न होना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियों की गुणवत्ता, समय-सीमा और क्रम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि स्वतंत्रता दिवस का यह ऐतिहासिक पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो सके।