लखनऊ 13 अक्टूबर*लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जयंत सिंह के द्वारा लोक संकल्प पत्र लखनऊ में जारी किया जायेगा
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोकदल 31 अक्टूबर को लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जयंत सिंह के द्वारा लोक संकल्प पत्र लखनऊ में जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल किसान एवं मजदूर विरोधी ही नहीं बल्कि छात्र, युवा और आम जनता की भी विरोधी है। यही कारण है कि वर्ष 2017 में चुनाव के समय किये गये किसी भी वादे को निभाना इस सरकार के एजेन्डे में नहीं रहा। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसानों की खाद की बोरी में चोरी की गयी है और 50 किलो की बोरी 45 किलो की हो गयी है। किसानों की आय दुगुना करने का वादा करने वाली सरकार के राज में किसानों की आय आधी हो गयी है। केवल इतना ही नहीं विगत दस महीने से किसान तीनों कृषि कानूनों को रदद कराने के लिए आन्दोलनरत् है और लगभग 1000 किसान अकाल मृत्यु का शिकार हे चुके हैं। फिर भी देश के प्रधानमंत्री जी किसानों के प्रति वार्ता करना तो दूर शोक संवेदना तक प्रकट न करने में अपनी वाहवाही समझते हैं भाजपा के नेताओं को शर्म नहीं आती जब उनके द्वारा किसानों को आतंकवादी और खलिस्तानी कहा जाता है।
श्री त्यागी ने कहा कि लखीमपुर के तिकुनिया में शान्तिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे किसानों को केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अजय मिश्रा के सुपुत्र ने अपने साथियों के साथ गाडि़यों से कुचल दिया और किसानों के साथ साथ पत्रकार बन्धु रमन कश्यप भी इस घटना का शिकार हो गये परन्तु दो दिन बाद राजधानी लखनऊ पधारे हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी ने अपने सम्बोधन में इस घटना के प्रति शोक तक नहीं व्यक्त किया जो कि किसानों का अपमान है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल 104 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 90 रूपये प्रति लीटर तथा रसोई गैस 1000 रूपये के करीब प्रति सिलिण्डर पहुंच गयी है आम जनता की जरूरत का सरसो का तेल 225 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं और जनता त्राहि त्राहि कर रही है।
राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि 2022 में हम भाईचारा सम्मेलन और किसान रैलियों के माध्यम से जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का भारी समर्थन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जयंत सिंह को मिल रहा है। यह निश्चित है कि आगामी आम चुनाव के पश्चात योगी जी को पुनः गोरखनाथ मठ में बैठ कर ही सेवा करनी होगी जनता उनके राज में प्रत्येक दृष्टि से त्रस्त है और उसने निश्चय कर लिया है कि आगामी सरकार किसानों, मजदूरों, मजलूमों और कामगारों के साथ साथ छात्रोें और बेरोजगारो की होगी। यह कहना कि अतिशयोक्ति न होगा कि वर्ष 2022 से किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने की नींव उत्तर प्रदेश से पड़ेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जयंत सिंह अपने मजबूत इरादे के साथ एक ऐसा ऐप लान्च करेंगे जिससे देश में पहली ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करके घोषणा पत्र तैयार करने वाली और सीधे जनता से सुझाव लेने वाली इकलौती पार्टी राष्ट्रीय लोकदल होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल आपके सुझाव का इंतजार करेगी।
प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी, टीम आर0एल0डी0 के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, पूर्व एम0एल0सी0 रामाशीष राय, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, आरिफ महमूद, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, प्रदेश सचिव बी0एल0 प्रेमी, रमावती तिवारी आदि नेता गण उपस्थित थे।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता
More Stories
लखनऊ12नवम्बर24*मोहनलालगंज में कई दिनो से घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिस ने परिजनो से मिलाया
अयोध्या12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
कौशाम्बी12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें