*लखनऊ: 13जूलाई23*ऑटो और बैट्री रिक्शा का अतिक्रमण सुबह से ही चालू, जाने कब सुधरेगा चिनहट तिराहा की यातायात व्यवस्था….
यह नजारा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के चिनहट तिराहे का है, जहां करीब सुबह के 8 बजे के बाद से ही ऑटो और बैट्री रिक्शाओं का ऐसा जमावड़ा बीच सड़क लग जाता है, जिससे यह कहा जा सकता है कि वहां मौजूद यातायात पुलिसकर्मी एवं थाना चिनहट की पुलिस नाकाम है यातायात व्यवस्था सुधारने में, और वो भी सुबह से ही। वीआईपी मोमेंट पर खानापूरी करने के अलावा, अगर इन पर लगाम कस दें, तो कम से कम वहां से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों को कुछ आराम तो मिल जाए। पर अपनी कमाई के आगे, आने जाने वालों का ख्याल रखना में क्यों मशक्कत करें। चिनहट तिराहा की यातायात व्यवस्था बर्बाद स्तिथि में है और इसका कारण यातायात पुलिसकर्मी व चिनहट कोतवाली की पुलिस है। क्या कहा जाए, उच्च अधिकारी भी ऐसी स्थिति को देखकर अनदेखा कर देते हैं। क्या वहां मौजूद यातायात पुलिसकर्मी उच्च अधिकारियों को मक्खन लगाने में सफल हैं?, टीआई और टीएसआई अपनी जिम्मेदारियों से भटक रहे हैं। कोबाकू यातायात व्यवस्था पर कोतवाली चिनहट की पुलिस भी लापता रहती है….
More Stories
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*