लखनऊ- 11 सितम्बर *
गायत्री प्रजापति पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला सविता पाठक को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पण्डित अंशु गौड़ की गवाही पर गायत्री को सजा हुई थी। बाद में महिला और गायत्री की मिली भगत हो गई थी।
महिला के खिलाफ एक मामले में जारी था गैर जमानती वारंट।
धोखाधड़ी, रंगदारी के मामले में कोर्ट में पेश न होने पर जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट ।
गोमती नगर विस्तार पुलिस ने चित्रकूट की महिला को किया गिरफ्तार ।
आरोपी महिला के खिलाफ अन्य थानों में भी दर्ज है मामले।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित