October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 10 मार्च* छावनी परिषद की 8 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई

लखनऊ 10 मार्च* छावनी परिषद की 8 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई

लखनऊ 10 मार्च* छावनी परिषद की 8 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई

 

रिपोर्ट –  मनीष सिंह (ब्यूरो यूपी) न्यूज़ यूपी आजतक

 

लखनऊ 10 मार्च* आचार संहिता 10 मार्च से लागू मानी जाएगी

वार्ड सदस्य पद के लिए 30 अप्रैल को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा मतदान

मतपत्रों की गिनती कब होगी इसके बारे में सोचना रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी की जाएगी

30 मार्च शाम 6:00 बजे तक बोर्ड दफ्तर में जमा होंगे पर्चे

14 मार्च मतदान सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम दिन

15 से 18 मार्च दावे आपत्तियां दाखिल हो सकेंगे

21 मार्च परिषद अध्यक्ष आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे

24 मार्च अध्यक्ष के आदेश पर पत्तियां दे सकेंगे

25 मार्च अपील पर सुनवाई की जाएगी

28 मार्च अंतिम मतदान सूची का प्रकाशन

29 मार्च शाम 5:00 बजे आरओ नामांकन पत्रों की जानकारी देंगे

31 मार्च रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन पत्रों की जांच करेंगे

1 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक नामांकन की पत्रों की वापसी होगी

3 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक परिषद अध्यक्ष को अपील

5 अप्रैल परिषद अध्यक्ष अपीलों पर सुनवाई करेंगे

5 अप्रैल 5:00 नामांकन वापसी लेने वालों का प्रकाशन होगा

5 अप्रैल निर्विरोध जीतने वालों के नाम की घोषणा की जाएगी

6 अप्रैल 11:00 बजे से चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा

6 अप्रैल शाम 5:00 बजे उम्मीदवारों का प्रकाशन होगा

30 अप्रैल सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।

 

Taza Khabar