July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 10 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

लखनऊ 10 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/10, 10:56 AM] +91 83820 79657: लखनऊ 10 अगस् 22*लखनऊ

नेपाल में कोरोना के मामलों में तेजी से बढोत्तरी हो रही है

इस हिमालयी राष्ट्र ने अब भारत से आने वाले उन लोगो के प्रवेश पर रोक लगा दी है जो कोरोना से सकर्मित पाये गए है

चार भारतीय पर्यटन पश्चिमी नेपाल के बैताड़ी जिले में झूलाघाट सीमा बिंदु के रास्ते नेपाल में दाखिल हुए थे

बैतड़ी में स्वास्त्य कार्यालय के सूचना अधिकारी बिपिन लेखक ने कहा कि चार भारतीय नागरिकों में कोविद पॉजिटिव पाया गया और उन्हें भारत लौटने को कहा गया

लेखक ने कहा कि हमने भारतीयों पर कोरोना परीक्षण भी तेज कर दिया है

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[8/10, 10:56 AM] +91 83820 79657: लखनऊ 10 अगस्त22*लखनऊ

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा कल दोपहर 2.30 बजे गोल मार्केट महानगर लखनऊ से शुरू होगी

राजस्थान सरकार के मंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तिरंगा

यात्रा यात्रा में सभी प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित

कांग्रेसी कार्यकर्ता में आजादी के आंदोलन के महानायको के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने का दिखेगा उत्साह

ब्रेकिंग मेरठ

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ से नोएडा में महिला के साथ गाली गलौज व बदतमीजी करने वाले तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है

एसीएस अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी ने पुलिस टीम को 300000 लाख के इनाम देने की घोषणा की है

कोर्ट ने श्रीकांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[8/10, 10:56 AM] +91 83820 79657: लखनऊ 10 अगस्त22*लखनऊ

बरेली में मुसलमानों द्वारा ताजिया जुलूस में डी जे बजाने को लेकर नई परंपरा बताकर हिन्दुओ ने पुलिस बुलाई

पुलिस ने डी जे बन्द करा दिया इसके बाद उपद्रवी मुसलमानों ने हिन्दुओ की दुकानो में पत्थर बाजी की फिलहाल शांति कायम

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[8/10, 11:52 AM] +91 95204 12981: सीएम योगी ने यू पी को दी 150 नई बीएस 6 बसों का तोहफा!

रक्षाबन्धन से एक दिन पूर्व दिया बड़ा तोहफा!

लखनऊ-
आजादी का अमृत महोत्सव पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक और बस स्टैंड का उद्घाटन किया। साथ ही उन्‍होंने 150 नई BS-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर जिले के लिए दो बसें आवंटित की जाएंगी। इस मौके पर सीएम योगी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को परिवहन के विकास कार्य समर्पित क‍िए।

सीएम योगी ने कहा क‍ि जब 150 नई बसें शुरु करने का प्रस्‍ताव मेरे पास आया तो मैंने कहा क‍ि रक्षाबंधन के द‍िन से इन बसों के संचालन के ल‍िए कोई अच्‍छा द‍िन नहीं हो सकता है। इसल‍िए मैंने सभी ज‍िलों को दो दो बसें देने की घोषणा की और कहा क‍ि आज रात 12 बजे से अगले 48 घंटों के ल‍िए प्रदेश की सभी बहनें और बेट‍ियां मुफ्त में बसों में सफर करेंगी।

यूपी को सीएम योगी ने सौंपी 150 नई बसें-

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि रक्षा बंधन के एक द‍िन पूर्व पर‍िवहन न‍िगम की ओर से 150 बीएस 6 बसों का संचालन शुरु क‍िया गया है।
यूपी के सभी 75 ज‍िलों को पहले चरण में दो-दो बसें आवंट‍ित की गई हैं। आज इसका शुभारंभ क‍िया जा रहा है।
प्रदेश के अंदर पर‍िवहन न‍िगम की ओर से झांसी, बरेली, अलीगढ़ के ड्राइव‍िंग ट्रेन‍िंग एक टेस्‍ट‍िंग इंस्टीट्यूट, सारथी हाल फ‍िरोजाबाद के साथ सात बस स्‍टेंडो का लोकापर्ण और दो बस स्‍टेंडो का श‍िलान्‍यास आज हो रहा है।
मुख्‍यमंत्री ने कहा जब कोई कामन मैन घर से बाहर न‍िकलता है और उसे कहीं जाना होता है तो सबसे पहले उसका वास्‍ता पर‍िवहन न‍िगम की बस से होता है और फ‍िर वह उन साधनों का उपयोग करते हुए अपने गंतव्‍य तक पहुंच पाता है।
उत्‍तर प्रदेश पर‍िवहन न‍िगम को प्रोफेशल तरीके से आगे बढ़ाने की आवश्‍यकता थी जो समय के अनुरुप नहीं हो पाया।
सीएम योगी ने कहा 2019 में जब प्रयागराज कुंभ था तो उस दौरान श्रद्धालुजनों की सुव‍िधा के ल‍िए प्रदेश सरकार ने प्रयागराज मेला प्राध‍िकरण और पर‍िवहन न‍िगम के माध्‍यम से बसों को खरीदा था।
सभी बसों के बेड़े को बाद में पर‍िवहन न‍िगम को ही सौंप द‍िया गया था और उसका पर‍िणाम था क‍ि 2019 में जो बसें हमे म‍िली थीं उन्‍होंने प्रदेश के अंदर सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान महत्‍वपूर्ण भूमिका न‍िभाई।
मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि कोरोना के दौरान लाकडाउन के बाद जब बड़ी संख्‍या में प्रवासी कामगार और श्रम‍िक अपने घरों की ओर लोटे तो वो बसे उनका सहारा बनी। करीब 1 करोड़ कामगारों और श्रम‍िकों को हम उन बसों के जर‍िए प्रदेश के अंदर और उत्‍तर प्रदेश की सीमापर छोड़कर अन्‍य राज्‍यों में भी उन्‍हें भेजने में सफल हुए। ज‍िसमें 40 लाख कामगार और श्रम‍िक तो स‍िर्फ उत्‍तर प्रदेश के थे। तीस लाख बिहार के थे। उड़ीसा, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, वेस्‍ट बंगाल, द‍िल्‍ली, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ से आने वा जाने वाले कामगारों और श्रम‍िकों को यूपी पर‍िवहन न‍िगम की बसों के जरि‍ए ही उनके गंतव्‍य तक पहुंचाया गया।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.