July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 09 अगस्त *मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना*

लखनऊ 09 अगस्त *मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना*

लखनऊ 09 अगस्त *मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना*
*टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक*

*लखनऊ :-* *मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर अब दुकानदार को पांच हजार रुपया तक जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर दुकानदार आपको गत्ते के डिब्बे के साथ मिठाई तौलकर देता है* *तो तत्काल आप इसकी शिकायत करें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सामानों की घटतौली* *की शिकायत को लेकर सरकार काफी गंभीर है। घटतौली करने वालों के खिलाफ सरकार के निर्देश पर बाट माप विभाग ने कार्रवाई की रणनीति बनाई है*। *बाजार में सामान खासकर मिठाई लेते समय काफी दुकानों पर देखा जाता है कि जितनी महंगी मिठाई होती है, उतना ही डिब्बे का मूल्य लगता है। यह खेल काफी समय* *से चल रहा है। खासकर त्योहारों के समय तो मिठाई की मांग बढ़ने पर मिठाई के साथ डिब्बे का* *वजन तौलने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे डिब्बे का वजन अगर 50 से 100 ग्राम है तो ग्राहक को इतनी मिठाई लगभग दो या 100 पीस मिठाई कम* *मिलती है सरकार द्वारा अभियान चलाकर घटतौली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश* *विभागीय अधिकारियों को दिया है। दुकानदार गत्ते के डिब्बे में या कम सामान देता है तो ग्राहक* *टोल फ्री नंबर अथवा कार्यालय में सीधे शिकायत कर सकते हैं घरेलू गैस की आपूर्ति से संबंधित* *शिकायत उपभोक्ता खाद्य एवं रसद विभाग के टोल फ्री नंबर* *18001800150 और उपभोक्ता संरक्षण बाट-माप विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805512 पर दर्ज करा सकते हैं। पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी*।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.