April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 09अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरेंलखनऊ-सीएम योगी ने आलू किसानों को बड़ी सौगात दी,

लखनऊ 09अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरेंलखनऊ-सीएम योगी ने आलू किसानों को बड़ी सौगात दी,

*👉लखनऊ 09अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरेंलखनऊ-सीएम योगी ने आलू किसानों को बड़ी सौगात दी,

आगरा में इंटरनेशनल पोटैटो रिसर्च की होगी स्थापना, सहारनपुर,कुशीनगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी, किसानों को बेहतर किस्म,तकनीक की जानकारी मिलेगी, आलू की उपज,किसानों की आमदनी होगी दोगुनी, देश में आलू उत्पादन में नम्बर वन हैं उत्तर प्रदेश

➡लखनऊ-सीएम योगी से मिले प्रमुख सचिव डॉ.हरिओम, कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं की दी जानकारी, डॉ.हरिओम ने CM योगी को गाय की प्रतिमा भेंट की, कौशल विकास में नयी तकनीक इस्तेमाल पर जोर, प्रदेश स्तर पर युवाओं के लिए बड़ा मेला कराने की तैयारी

➡लखनऊ-FICCI फ्लो का लखनऊ में कार्यक्रम, सुशांत गोल्फ सिटी होटल सेंट्रम में कार्यक्रम, मशहूर अभिनेत्री शेफाली शाह हुई शामिल, FICCI फ्लो चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल भी शामिल, महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई चर्चा, शेफाली ने इंडस्ट्री,जीवन से जुड़े किस्से किये साझा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर दिया ज़ोर, बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में रही शामिल

➡लखनऊ-योगी सरकार में मिला संस्कृत को बढ़ावा, 73 नए संस्कृत महाविद्यालयों को मान्यता, प्रदेश में डिप्लोमा स्तरीय 184 संस्थाओं में प्रशिक्षण, रोजगारपरक शिक्षा के लिए 4 डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू

➡लखनऊ-वन ट्रिलियन इकॉनमी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान, यूपी की जीएसडीपी में 2.81 लाख करोड़ रुपए का योगदान, वर्ष 2024-25 में अब तक हुआ 50 हजार करोड़ का निवेश, 2025-26 में 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत, भारत सरकार द्वारा जारी IIP सूचकांक में 4.0% की वृद्धि

➡लखनऊ-ग्रामीण इलाकों में विकास पर फोकस बढ़ाएगी योगी सरकार, पंचायतीराज विभाग के द्वारा घर घर पहुंचेंगी योजनाएं, प्रचार प्रसार के माध्यम से पंचायतीराज घर तक पहुंचाएगा उपलब्धि, गांवों में प्रशिक्षण योजना के द्वारा रोजगार सृजन की तैयारी, पंचायतीराज विभाग में नए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, मंत्री ने CM से मिलकर नया निदेशक तैनात करने की मांग की, राजकुमार की जगह नए अफसर की स्थायी तैनाती होगी, नकारात्मक विभागीय अफसरों की मंत्री ने CM से शिकायत की

➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, कांग्रेस पार्टी के अहमदाबाद अधिवेशन पर दी प्रतिक्रिया, आरक्षण मामले में कांग्रेस का रवैया छलावापूर्ण, कांग्रेस, भाजपा का आरक्षण-विरोधी रवैया सर्वविदित, इन पार्टियों का रवैया जातिवादी,बहुजन-विरोधी रहा, जिससे मुक्ति हेतु ही बीएसपी का गठन हुआ, इनके वोट के लिए छलावे की राजनीति हो रही

➡लखनऊ-1 लाख का इनामी वैभव मुठभेड़ में गिरफ्तार, थाना पीजीआई इलाके में STF के साथ हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश वैभव गोली लगने से घायल, विकासनगर में सर्राफा कारोबारी के मुनीम को लूटा था, 6.80 लाख की लूटकर साथियों संग हुआ था फरार, घेराबंदी के दौरान एसटीएफ टीम पर किया था फायर, जवाबी कार्रवाई में बदमाश वैभव के पैर में लगी गोली, लूटकांड में शामिल कई लोग पहले ही गिरफ्तार हुए, लूटकांड के 2 बदमाशों ने कोर्ट में किया था सरेंडर

➡लखनऊ-ITMS सिस्टम को जल्द किया जाएगा अपग्रेड, स्मार्ट सिटी में ITMS सिस्टम से ट्रैफिक की निगरानी, क्राइम की घटनाओं पर कैमरा से रखी जाएगी नजर, मलिहाबाद में युवती की हत्या में ITMS से मिली मदद, आरोपी ऑटो ड्राइवर तक ITMS के ज़रिए पहुंची थी पुलिस, लखनऊ के कई और इलाकों में लगेंगे बड़ी संख्या में कैमरे, अब तक 90 करोड़ का चालान ITMS सिस्टम के थ्रू हुआ

➡लखनऊ -गौकशी करने वाले 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 2 लोहे के चापड़,3 लोहे के चाकू पास से बरामद, दोनों अभियुक्त पूर्व में भी कर चुके हैं घटनाएं, बीकेटी पुलिस ने गौवध अधिनियम में FIR दर्ज

➡लखनऊ -50 हजार के इनामी प्रमोद सिंह की देवरिया से गिरफ्तारी, देवरिया में जड़ी सिंह की हत्या मामले में चल रहा था फरार, STF ने देवरिया में थाना बनकटा क्षेत्र से किया गिरफ्तार, जड़ी सिंह से शराब की तस्करी को लेकर चल रही थी रंजिश

➡लखनऊ-महिलाओं का ‘संकटमोचक’ वन स्टॉप सेंटर का विस्तार, प्रदेश के 75 जिलों में 79 वन स्टॉप सेंटर है संचालित, 17 नई इकाइयों से पीड़ित महिलाओं तक पहुंच आसान, आकस्मिक सेवा के लिए प्रत्येक सेंटर पर है एक वाहन, 13 जिलों में जल्द होगी वन स्टॉप सेंटर की नई यूनिट, 2 लाख से अधिक पीड़ित महिलाओं-बालिकाओं को दी मदद

➡लखनऊ-नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तैयारी, 6 चरणों को नोएडा को ‘सेफ सिटी’ बनाएगी योगी सरकार, प्रदेश के अन्य शहरों के लिए मिसाल बनेगी परियोजना, इंटीग्रेटेड कमांड-कंट्रोल सेंटर होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस, शहर के सभी थाने,CCTV,ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली इससे जुड़ेंगे, 208.47 करोड़ रुपए होंगे इस परियोजना पर खर्च

➡हापुड़ -हत्या करने वाला आरोपी टिंकू गिरफ्तार, रुपयों के लेनदेन के विवाद में हत्या की थी, बर्फ तोड़ने के औजार से वार करके की थी हत्या, 1000 रूपये के विवाद में अजय उतारा था मौत के घाट, थाना पिलखुआ पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡संभल -निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर बैठक, डीएम ने ली जिले के सभी निजी स्कूल प्रबंधकों की बैठक, डीएम ने स्कूल संचालकों को कार्ऱवाई करने की चेतावनी दी

➡कन्नौज -ग्रामसभा में बने सचिवालय में लटक रहा ताला, सचिवालय में आने वाले फरियादी लौट रहे वापस, सचिव व पंचायत सहायक रहते हैं नदारद, पंचायत सहायक का पद रिक्त है, उमर्दा ब्लॉक के कुढिना ग्रामसभा का मामला

➡अयोध्या-श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य में तेजी देखने को मिल रही, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय का बयान, श्रीरामलला मंदिर में 30 को होगी मूर्तियों की स्थापना, ‘प्रथम तल पर राम दरबार,परकोटा में 6 मंदिर स्थापित होंगे’, शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी, सभी प्रतिमाएं सफेद मकराना मार्बल से तैयार की गई, मूर्तियों के श्रृंगार, वस्त्र और आभूषणों की तैयारी भी जोरों पर, अक्टूबर 2025 तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद-चंपत

➡दिल्ली-UPI भुगतान लिमिट पर RBI का बड़ा फैसला, RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में निर्णय, टैक्स, हॉस्पिटल,IPO जैसे मामलों में 5 लाख लिमिट, वहीं, P2P ट्रांजैक्शन की सीमा 1 लाख ही रहेगी, दुकानदारों के लेनदेन की सीमा NPCI तय करेगी

➡अहमदाबाद-कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी, अग्निवीरों को शहीद का दर्जा नहीं मिल रहा-राहुल, सरकार ने गरीबों के लिए रास्ता बंद किया- राहुल, तेलंगाना में हमने जातीय जनगणना कराई-राहुल, सारा पैसा,सारा मौका 90% से छीना जा रहा-राहुल, आर्थिक तूफान आने वाला है, पब्लिक सेक्टर को नुकसान पहुंचाया गया, महाराष्ट्र में BJP ने चुनाव कैसे जीता?

➡दिल्ली-EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए राहत भरी खबर, अब घर बैठे बनेगा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, EPFO ने फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की शुरुआत की, उमंग ऐप पर UAN जेनरेट,एक्टिवेट करनी की सुविधा, जल्द जीवन प्रमाण पत्र पर फेस ऑथेंटिकेशन होगा, इससे पेंशनधारकों को घर बैठे सुविधा मिल सकेगी

➡केरल-एर्नाकुलम में कार नंबर 0007 की कीमत 45.9 लाख, KL07 DG 0007 नंबर 45.99 लाख में बिका, अबतक का सबसे महंगा फैंसी नंबर 45.99 लाख का, निजी कंपनी ने लैम्बॉर्गिनी के लिए नंबर खरीदा, इससे पहले 31 लाख तक की बोली सबसे ऊंची थी

➡ललितपुर-अज्ञात युवक का शव मिलने का मामला, शव कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम के बाद हो सकता है खुलासा

➡एटा -चेकिंग के दौरान 2 गांजा तस्करों को किया अरेस्ट, 80 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा किया गया बरामद, बरामद गांजा की कीमत करीब 16 लाख बताई जा रही, थाना जैथरा क्षेत्र से दोनों तस्कर किए गए अरेस्ट

➡वाराणसी-BHU में दलित छात्र ने धरना किया समाप्त, 20 दिनों बाद दलित छात्र ने धरना किया समाप्त, एडमिशन होने के बाद धरना किया समाप्त, दूसरी रैंक आने के बाद भी नहीं हुआ था एडमिशन, कई सांसदों ने सदन में उठाई थी आवाज, विश्वविद्यालय ने मानी थी अपनी गलती, 20 दिनों के धरने के बाद छात्र का हुआ एडमिशन

➡कन्नौज -तिर्वा सीओ दफ्तर पहुंचे भाकियू नेता, अम्बेडकर जयंती के लिये अनुमति न देने का आरोप, अनुमति देने की बात कहकर बाद में मना करने का आरोप, तिर्वा कोतवाल पर उत्तेजित होकर बात करने का भी आरोप, भाकियू तहसील अध्यक्ष ने सीओ को ज्ञापन दे मांगी अनुमति

➡रायबरेली-कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म, स्कूल वैन चालक ने वारदात को अंजाम दिया, पीड़ित छात्रा ने घर मे बताई आपबीती, परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी धीरेंद्र यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡बरेली-पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर पति ने लगाई फांसी, मृतक राज आर्य ने घर में लगे पंखे से लगाई फांसी, ससुर और साले पर महिला थाने में पिटाई का आरोप, शर्म उत्पीड़न से परेशान होकर राज ने लगाई फांसी , मृतक और सिमरन का 1 साल पहले हुआ था प्रेम-विवाह, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर की घटना

➡दिल्ली, राउज एवेन्यू कोर्ट से कानून मंत्री कपिल मिश्रा को राहत, 2020 उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट से मिली राहत, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने जांच के आदेश पर रोक लगाई, कोर्ट ने कपिल मिश्रा की याचिका पर नोटिस जारी किया, राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को होगी
————————————————–

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.