[9/8, 6:29 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 8 सितम्बर 22*लखनऊ
शादी का झासा देकर करता रहा नाबालिग के साथ दुष्कर्म
तकरोहि गॉव में शंकर सिंह और शीतल बदला हुआ नाम रहते है।
शंकर के पिता सब्जी की दुकान लगाते है
शीतल की माँ घरो खाना बनाने का काम करती है शीतल के पिता का 2020 में कोरोना से मृत्यु हो चुकी है
शीतल 4 भाई बहनों में सबसे बड़ी है और 11 वी क्लास में पढ़ रही है
वही शंकर भी शंकर भी सब्जी की आदत लगाता है
शंकर का प्रेम प्रसंग शीतल से चल रहा था
कई बार शीतल अपनी सहेली का नाम बोल कर शंकर के साथ चली जाती थी घूमने
इसी दौरान शंकर और शीतल के बीच कई बार सम्बन्ध भी बने
शीतल ने जब भी शंकर से शादी की बात की वो कोई न कोई बहाना कर के टाल देता था
इधर शीतल 4 महीने के गर्भ से थी
शीतल ने कई बार शंकर को बताया कि वो उसके बच्चे की माँ बनने वाली है
पर शंकर मजाक समझ कर बात को हवा में उड़ा देता था
आज सुबह दोनों ने गोमती नगर लोहिया पार्क जाने का प्रोग्राम बनाया
जब दोनों पार्क गए तो शंकर और शीतल दोनों वहां से किसी होटल में जा कर वही खेल खेला
शीतल ने शंकर के सामने अपनी माँ की कसम खाई और खुद को अपने माँ बनने की खबर सुनाई
तो शंकर के होश उड़ गए उसने तुरंत इस बच्चे को गिराने का आश्वासन दे डाला
शीतल के बच्चे को मारने से मना करने पर शंकर अपनी बात से मुकर गया
शीतल ने थाना गाजीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई इस पर पुलिस ने शंकर को गिरफ्तार कर लिया है
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[9/8, 6:51 PM] +91 95204 12981: *लखनऊ*
*चौक इलाके में लेटे हनुमान मंदिर में हुई तोड़फोड़. पुलिस ने आरोपी तौफीक को किया गिरफ्तार*
➡️ *उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौक थाना क्षेत्र स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में मूर्ति तोड़ने वाला तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।*
➡️ *आरोपी मूल रूप से सीतापुर का निवासी है, जो लखनऊ में किराये के मकान में रहता है।*
*➡️पुलिस के अनुसार, जिस समय मूर्ति को तोड़ा, उस वक्त आरोपी नशे की हालत में था।*
*➡️श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।*
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया