November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 05सितम्बर 25*सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 05सितम्बर 25*सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 05सितम्बर 25*सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में आज निकालेगा जुलूस ,. सुगम यातायात व्यवस्था पर्याप्त पुलिस बल तैनात, सुबह 9 बजे झण्डेवाले पार्क से जुलूस प्रारंभ होगा, हैदरगंज तिराहे से ऐशबाग ईदगाह में समाप्त होगा, 54 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई, 1560 अराजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी, 10 कम्पनी PAC, 2 कम्पनी RRF की भी तैनाती की

➡लखनऊ- आज बारावफात पर यातायात व्यवस्था में बदलाव, सुबह 10 बजे अमीनाबाद से ऐशबाग जाएगा जुलूस, जुलूस मार्ग पर कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन, कमला नेहरू, नक्खास, हैदरगंज में ट्रैफिक डायवर्जन, एंबुलेंस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को रहेगी छूट

➡लखनऊ- एबीवीपी पर दिए गए बयान को लेकर नोटिस, बयान पर मंत्री ओपी राजभर को लीगल नोटिस, ABVP कार्यकर्ताओं को गुण्डा कहे जाने पर नोटिस, गुण्डा कहे जाने पर भेजा गया विधिक नोटिस, आदर्श तिवारी ने वकील के माध्यम से भेजा नोटिस, वकील सिद्धार्थ शंकर दुबे के माध्यम से भेजा नोटिस, नोटिस प्राप्ति के 5 दिन में सार्वजनिक माफ़ी मांगने की नोटिस, माफी न मांगे जाने पर मानहानि की कार्रवाई की चेतावनी

➡लखनऊ- यूपी में बारावफात को लेकर हाई अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर भी सुरक्षा कड़ी, संवेदनशील इलाकों पर रखी जा रही नजर, ड्रोन, CCTV से की जा री मॉनिटरिंग, बारावफात जुलूस को लेकर सुरक्षा सख्त, जुलूस में हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर, हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस, मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात

➡लखनऊ- सीएम योगी ने ‘शिक्षक दिवस’ की बधाई दी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि, भारत रत्न’ से सम्मानित महान शिक्षाविद को नमन, प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहुंचाया- सीएम, आधुनिक भारत-शिक्षित भारत के निर्माता में दिया योगदान, उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणा है- सीएम

➡लखनऊ- बारावफात पर शहर रोशनी से जगमगाया, टीले वाली मस्जिद भारी सजावट की गई , शर्बत मिठाइयां खाने के समान बांटे गए, बड़ी संख्या में लोग टीले वाली मस्जिद पर पहुंचे.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज दोपहर 1:30 बजे अखिलेश करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश करेंगे प्रेस वार्ता

➡अयोध्या- भूटान के प्रधानमंत्री आज अयोध्या आएंगे, दासो शेरिंग टोबगे अयोध्या आएंगे, 9:30 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे, काफिला लखनऊ-गोरखपुर हाईवे होते पहुंचेगा, सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहेंगी, श्रीरामलला, हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे, रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया जाएगा, सम्मान में विशेष दोपहर भोज का आयोजन, प्रदेश सरकार , केंद्र के मंत्री भी शामिल हो सकते, डीएम, SSP ने सुरक्षा इंतज़ामों का निरीक्षण किया , भूटानी PM 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे

➡मेरठ- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी जॉनी के पैर में लगी गोली, हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था बदमाश, कब्जे से पिस्टल, तमंचा ,कारतूस, बाइक बरामद, बदमाश पर तीन आपराधिक मामले हैं दर्ज, खरखौदा क्षेत्र के किठौर मोड़ पर हुई मुठभेड़

➡हापुड़- काली नदी किनारे बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 47 करोड़ से बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 4 हजार वर्ग मीटर की भूमि में होगा निर्माण, जल निगम की टेंडर प्रक्रिया पूरी, गाजियाबाद की एसकेसी फर्म को टेंडर मिला

➡ललितपुर- युवक की गला घोंटकर निर्मम हत्या से हड़कंप, अर्धनग्न अवस्था में मिला अनिल रैकवार का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया जा रहा अनुमान, पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पहुंची, SP ने हत्या के खुलासे के लिए टीमों की गठन, सदर कोतवाली क्षेत्र पीताम्बरा ग्रेनाइट के पास का मामला

➡रायबरेली- ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट का मामला, पुलिस ने आरोपी अशोक सिंह को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त बंदूक भी हुई बरामद, एम्स हॉस्पिटल के पास से आरोपी हुआ अरेस्ट, दुकान में कब्जेदारी को लेकर हुई थी मारपीट , 6 लोगों को फायरिंग के दौरान लगी थी गोली, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की थी घटना

➡रायबरेली- बालिका को जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप, मिठाई में जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप, पुरानी रंजिश में जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप, गांव की महिला पर बच्ची को जहर देने का आरोप, स्कूल जाते वक्त बच्ची को दिया गया जहर, जहरीला पदार्थ खाने से स्कूल में बच्ची की हालत बिगड़ी, गंभीर हालत में पीड़िता को पहुंचाया गया सीएचसी, जिला अस्पताल में पीड़िता का चल रहा है इलाज, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डांगरी गांव की घटना

➡देवरिया – देवरिया के एक मॉल में बड़ा खुलासा, युवती ने लगाए धर्मांतरण, शोषण के गंभीर आरोप, हिंदू लड़कियों का मॉल में कराया जा रहा था धर्मांतरण, ऊपरी कमरों में होता था लड़कियों का शारीरिक शोषण, बाहर से आए व्यापारियों को परोसी जाती थीं लड़कियां, मॉल मालिक, पत्नी, साले पर पीड़िता के गंभीर आरोप, मॉल विशेष समुदाय के लोगों का बताया जा रहा, ब्लैकमेलिंग के लिए बनाए जाते थे अश्लील वीडियो, धर्मांतरण, शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने छोड़ी नौकरी, SP से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस नहीं कर रही FIR, पुलिस जुटी है जांच-पड़ताल में, लेकिन कार्रवाई शून्य

➡कन्नौज- दो महीने से न्याय के लिए भटक रही मां, स्कूल जा रही छात्रा पर शोहदे ने किया था हमला, बाइक से टक्कर मार साइकिल से गिराया था, साइकिल से गिरने के बाद की थी अश्लील हरकत, परिजन शोहदे की शिकायत करने गए किया हमला, सीओ तिर्वा को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है पीड़िता

➡कन्नौज- जिलाबदर सपा नेता कैश खान को मिली जमानत, कोर्ट ने कैश खान को दी सशर्त जमानत, जमानत मिलने के बाद कैश खान ने छोड़ा जिला, पुलिस ने जिलाबदर कैश खान को किया था गिरफ्तार, सदर कोतवाली क्षेत्र में छिपे थे सपा नेता

➡झांसी- झांसी में बड़ा मामला सामने आया , मासूम बच्ची की वैक्सीनेशन के बाद मौत , अनाथालय में पल रही थी मासूम बच्ची, 3 दिन पहले रेलवे पटरी किनारे मिली थी मासूम, सेंट जुड्स फाउंडलिंग होम में हो रही थी परवरिश, खाती बाबा स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ था वैक्सीनेशन, वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

➡अफ़ग़ानिस्तान- अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, भूकंप की तीव्रता 6.1 रिक्टर स्केल रही, झटके पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए, दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में पहुंचे, प्रशासन अलर्ट मोड पर, फिलहाल नुकसान की खबर नहीं
————————————————————————————