लखनऊ 04सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 2:00बजे की खास खबर…
[12/4, 8:44 AM] +91 81716 60000: अमरोहा – दो भीषण सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
अमरोहा जिले में गुरुवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।
रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में तेज रफ्तार कार डीसीएम में जा घुसी, जिसमें कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं।
वहीं गजरौला थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों हादसों से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
[12/4, 8:44 AM] +91 81716 60000: लखनऊ – नशीले कफ सिरप माफिया पर ईडी की बड़ी कार्रवाई
नशीले कफ सिरप की तस्करी मामले में ईडी ने पूर्वांचल के कई सक्रिय माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एजेंसी माफिया द्वारा पिछले वर्षों में अर्जित अरबों की अवैध संपत्तियों का पूरा ब्योरा खंगाल रही है और सभी वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है।
मुख्य आरोपी शुभम को लंबे समय से माफिया का संरक्षण मिला हुआ था और वह कफ सिरप की तस्करी बांग्लादेश और नेपाल तक फैला चुका था।
ईडी ने शुभम से उसकी पिछले 10 साल की कमाई, उससे जुड़ी फर्मों, बैंक खातों, पार्टनरशिप फर्मों, प्रमोटरों और गारंटरों की पूरी जानकारी मांगी है।
एजेंसी ने शुभम को 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।
[12/4, 8:57 AM] +91 81888 99938: छपार पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्य दबोचे, 2 बदमाश मुठभेड़ में घायल
मुज़फ्फरनगर। छपार पुलिस ने ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल उपकरण चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर चोर नूरशाह उर्फ रिहान, गुलफाम और चांद मोहम्मद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में नूरशाह और गुलफाम घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से 80 किलो तांबे की कॉयल, 150 किलो लोहे की पत्ती, 40 किलो एलटी तार, नकदी, अवैध तमंचे और चोरी के उपकरण बरामद किए।
आरोपियों ने 15–20 स्थानों पर चोरी की वारदातें करने की बात स्वीकार की है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
[12/4, 9:08 AM] +91 75036 40007: गाजियाबाद :- बस फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराकर पलटी, बस सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, एम्बुलेंस से अस्पताल भेजे गए,, वेव सिटी में हाईटेक कॉलेज के सामने की घटना…..
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *कानपुर देहात में NIA की छापेमारी*
मावर में पेट्रोल पंप पर NIA की छापेमारी
हथियार तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा मामला
बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचीं है NIA टीम
पेट्रोल पंप कर्मियों से की जा रही पूछताछ
पंप के पीछे की पार्किंग की जमीन में तलाशी
औरैया के रहने वाले कमल वर्मा का पेट्रोल पंप
औरैया में भी कमल वर्मा के आवास पर छापेमारी
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *मेरठ – स्टाम्प घोटाले के आरोपी की जमानत में फर्जीवाड़ा*
जमानतियों के फर्जी दस्तावेज से मिल गयी रिहाई
दो थानों की फर्जी पुलिस रिपोर्ट भी कागजों में लगाई
जिन नामों के दारोगा नहीं, उनकी पुलिस रिपोर्ट लगाई
25 नवम्बर को आरोपी अक्षय गुप्ता को मिली थी रिहाई
पुलिस जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा, आरोपी फिर अरेस्ट
आरोपी, उसके साथियों, वकील के खिलाफ केस दर्ज
मेरठ में 2024 में हुआ था 11 करोड़ का स्टाम्प घोटाला.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *दिल्ली – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा*
आज दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे पुतिन
शाम करीब 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे व्लादिमीर पुतिन
रात में पीएम मोदी के संग डिनर करेंगे पुतिन
कल सुबह 9 बजे राष्ट्रपित भवन में पुतिन का स्वागत
राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि
हैदराबाद हाउस में पीएम और पुतिन के बीच वार्षिक समिट
भारत मंडपम में भारत-रूस फोरम में बैठक होगी.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *मेरठ – जेल में कारतूस ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार*
भदौड़ा गैंग के शूटर मीनू टिमकिया के मुलाकाती थे
जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर टिमकिया ने मंगाये थे कारतूस
दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, जेल भेजे गये
जेल में बंद मीनू टिमकिया की बैरक शिफ्ट की गयी
टिमकिया गैंगस्टर योगेश भदौड़ा का करीबी शूटर
सिद्धार्थनगर जेल से हाल ही में छूटा है योगेश भदौड़ा
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *रायबरेली – नशीले कफ सिरप से जुड़े दिवाकर, प्रियांशु के तार*
रायबरेली में अजय फार्मा के संचालक दिवाकर सिंह
मेडिकल हाउस के संचालक है प्रियांशू
बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह से संबंध होने की आशंका
अजय फार्मा, मेडिकल हाउस समेत तीन पर दर्ज है केस
जांच में अभी और हो सकते है बड़े-बड़े खुलासे.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *हापुड़ – सूटकेस में महिला के कंकाल मिलने का मामला*
3 घंटों तक चला महिला के कंकाल का पोस्टमार्टम
रिपोर्ट के बाद माता पिता का होगा डीएनए
हापुड़, अन्य राज्यों की पुलिस 4 टीमों जांच में जुटी
रेप और लूटपाट के बाद हत्या करने की आशंका
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मिला था कंकाल.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *देहरादून – CM पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली दौरा*
रुद्रपुर में कार्यक्रमों में शिरकत के बाद जाएंगे
पंतनगर एयरपोर्ट से हिंडन लैंड पहुंचेंगे सीएम
नोएडा एक निजी कार्यक्रम में जा रहे सीएम धामी
शाम करीब 4.30 बजे उत्तराखंड निवास को होंगे रवाना.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *देहरादून – उत्तराखंड में चारधाम हेली सेवा होगी फुल प्रूफ*
डीजीसीए के निर्देश पर यूकाडा की तैयारी शुरू
अगले साल यात्रा से पहले लागू होगी नई व्यवस्था
हर 7 दिन में होगा हेलीकॉप्टर सेवाओं का ऑडिट
सभी हेलीपैड पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
रिकॉर्ड डाटा को 14 दिनों तक सुरक्षित रखना होगा.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *देहरादून – उत्तराखंड में कल से बदलेगा मौसम*
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार
5 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में संभावना
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश संभव
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *गोंडा – शिक्षा विभाग के लिपिक पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी*
अनुपम पांडे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
तत्कालीन और मौजूदा डीएम ने लिखा पत्र
डीएम के पत्र पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश
महानिदेशक मोनिका रानी का शिक्षा निदेशक को आदेश
अनुपम पांडे के मामलों की पूरी रिपोर्ट चाहिए- मोनिकारानी
अनुपम पर कई मुकदमे, कई एजेंसियां कर रहीं जांच
गोंडा बेसिक शिक्षा के लेखाधिकारी कार्यालय का मामला.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *अमरोहा – सड़क हादसे में MBBS के 4 छात्रों की मौत*
श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में MBBS के छात्र थे
खड़ी डीसीएम में घुसी थी तेज रफ्तार कार
कार सवार 4 MBBS के छात्रों की दर्दनाक मौत
अर्णव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ, सप्तऋषि की मौत
रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी में दर्दनाक हादसा.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *हाथरस – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हाथरस दौरा*
जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के आवास पहुंचेंगे
उनके ससुर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे..
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *बागपत- DM अस्मिता लाल की अति सराहनीय पहल*
DM ने कुत्तों के लिए बनवाया रैन बसेरा
प्लास्टिक के ड्रम काटकर बनाया रैन बसेरा.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *गोरखपुर दौरे पर लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी*
डिमरी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं
आज 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह में होंगे सम्मिलित
कार्यक्रम का शुभारंभ CM योगी की अध्यक्षता में होगा
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रयागराज दौरा आज*
दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंके केशव मौर्य
पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
तीनों संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *आज मुरादाबाद पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अजय राय*
आत्महत्या करने वाले सर्वेश सिंह के घर जाएंगे
SIR के काम के दबाव के चलते आत्महत्या की थी
ब्रेन हेमरेज का शिकार आभा सोलोमन के घर भी जाएंगे
आभा और सर्वेश दोनों को ही बनाया गया था BLO.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *गोरखपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
आज सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे
आज सुबह 10 बजे MP इंटर कॉलेज पहुंचेंगे
93वें संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होंगे
उत्तराखंड के राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे
3 बजे CM पहुंचेंगे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में रहेंगे
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे CM
कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे.
[12/4, 9:39 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: *नई दिल्ली। प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने इस्तीफा दे दिया है।* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सहगल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें सेवाओं से मुक्त भी कर दिया है। नवनीत सहगल उत्तर प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारी रहे हैं। 2023 में वो यूपी कैडर से रिटायर हो गए थे। मार्च 2024 में चुनाव के ऐलान के कुछ घंटों पहले उन्हें प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
अचानक बदले हुए घटनाक्रम में सहगल ने कल अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसे आज स्वीकार करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव भी कर दिया गया।
[12/4, 11:27 AM] +91 81888 99938: NIA की औरैया में बड़ी कार्रवाई-
पेट्रोल पंप और नैना इलेक्ट्रॉनिक के संचालक कमल वर्मा के आवास समेत सभी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी
आधी रात से चल रहा ऑपरेशन, गोपनीय तरीके से हो रही जांच
NIA की टीमें संयुक्त रूप से कर रही हैं छापेमारी,शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, सुरक्षा कड़ी,प्रतिष्ठानों के अंदर दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं,कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चाओं का दौर तेज ।
[12/4, 11:28 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
उत्तर प्रदेश के DGP IPS राजीव कृष्ण से 2024 बैच के ट्रेनी IPS अफ़सरो ने मुलाकात किया
इस मौके पर शिष्टाचार स्वरूप ट्रेनी IPS समयक चौधरी और
IPS सिमरन सिंह ने पूरे RR बैच की तरफ़ से DGP को स्मृति चिन्ह प्रदान किया
इस तस्वीर में खास बात यह है कि IPS समयक चौधरी उत्तर प्रदेश कार्डर के IAS सुनील चौधरी एडिश्नल डायरेक्टर उपाम के पुत्र है
[12/4, 11:28 AM] +91 81888 99938: अयोध्या
7 दिनों तक अलग-अलग समूह में पहुंचेंगे 840 श्रद्धालु,काशी-तमिल संगमम में आए श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे,आज से 17 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी,मेहमानों को अयोध्या नगर का भ्रमण कराया जाएगा.
[12/4, 11:28 AM] +91 81888 99938: देहरादून – उत्तराखंड में चारधाम हेली सेवा होगी फुल प्रूफ ,डीजीसीए के निर्देश पर यूकाडा की तैयारी शुरू,अगले साल यात्रा से पहले लागू होगी नई व्यवस्था ,हर 7 दिन में होगा हेलीकॉप्टर सेवाओं का ऑडिट ,सभी हेलीपैड पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे,रिकॉर्ड डाटा को 14 दिनों तक सुरक्षित रखना होगा.
[12/4, 11:28 AM] +91 81888 99938: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब टिकट काउंटरों से तत्काल टिकट बुक कराने पर भी यात्री के मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट की बुकिंग पूरी होगी। यह नई व्यवस्था जल्द ही देशभर की सभी ट्रेनों में लागू की जाएगी। 17 नवंबर, 2025 से 52 ट्रेनों में इसका सफल ट्रायल शुरू किया गया था। इस कदम का उद्देश्य तत्काल टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है।
[12/4, 11:29 AM] +91 81888 99938: देहरादून – प्रदेश में लाखों लोगों का बंद होगा सरकारी राशन
26 लाख लोगों का अब तक नहीं हुआ सत्यापन
30 नवंबर तक करना था सत्यापन
कहा- तय सीमा को जरूरत पड़ने पर बढ़ाया गया
खाद्य विभाग ने 15 दिसंबर तक तिथि को बढ़ाया
[12/4, 11:29 AM] +91 81888 99938: मेरठ – स्टाम्प घोटाले के आरोपी की जमानत में फर्जीवाड़ा,जमानतियों के फर्जी दस्तावेज से मिल गयी रिहाई,दो थानों की फर्जी पुलिस रिपोर्ट भी कागजों में लगाई,जिन नामों के दारोगा नहीं, उनकी पुलिस रिपोर्ट लगाई,25 नवम्बर को आरोपी अक्षय गुप्ता को मिली थी रिहाई,पुलिस जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा, आरोपी फिर अरेस्ट,आरोपी, उसके साथियों, वकील के खिलाफ केस दर्ज ,मेरठ में 2024 में हुआ था 11 करोड़ का स्टाम्प घोटाला.
[12/4, 11:44 AM] +91 81888 99938: अधिवक्ता अधिकार यात्रा 1 दिसंबर को प्रयागराज से हुई थी शुरू आज पहुंचेगी लखनऊ
प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली होते हुए आज पहुंची मोहनलालगंज
यात्रा से जुड़ रहे हैं प्रदेशभर के अनेक अधिवक्ता
वकालत से जुड़े अधिकारों और समस्याओं को उठा रही है यह यात्रा
आज महत्वपूर्ण चरण तेलीबाग से निकलेगी मुख्य रैली
सुबह 11:00 बजे यात्रा मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी
प्रतिनिधियों का CM आवास पर होगा ज्ञापन सौंपना
नेतृत्व कर रहे हैं जितेंद्र तिवारी और प्रदीपधर तिवारी
यात्रा में अधिवक्ताओं का बढ़ा जनसमर्थन
संपर्क: जितेंद्र तिवारी 7570000081
[12/4, 12:51 PM] +91 81888 99938: ‘यह सिस्टम का मज़ाक है, सुनवाई तेज हो…’, एसिड अटैक सर्वाइवर मामले में SC की सख्त टिप्पणी
साल 2009 में एमबीए स्टूडेंट शाहीन मलिक (26) पर एसिट अटैक हुआ था, जिसके बाद पीड़िता की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक शाहीन मलिक को इंसाफ नहीं मिल सका है और वे कोर्ट का चक्कर लगा रही हैं. आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. एसिड अटैक सर्वाइवर शाहीन मलिक व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुईं.
[12/4, 12:52 PM] +91 81888 99938: लखनऊ: KGMU में खाली पदों पर संविदा डॉक्टरों की होगी भर्ती
नियमित नियुक्ति में देरी से मरीज परेशान
मेडिसिन इमरजेंसी सहित कई विभागों में स्टाफ की कमी
एनएमसी मानकों को पूरा करने के लिए उठाया गया कदम
विभागवार संविदा पदों का ब्योरा 2-3 दिन में जारी होगा
150 पदों की पूर्व भर्ती में सिर्फ 77 डॉक्टर ही चयनित
आरक्षण विवाद व कानूनी अड़चनों से लगी लंबी देरी
KGMU में प्रशासनिक पदों पर भी भर्ती की तैयारी।
[12/4, 12:54 PM] +91 81888 99938: विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ के (मेडिकल कॉलेज) किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बांटे गए कृत्रिम उपकरण
विश्व विकलांग दिव्यांग दिवस पर आज लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में दिव्यांग लोगों को कृत्रिम उपकरण बांटे गए इस अवसर पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज की वॉइस चांसलर डॉक्टर सोनिया नित्यानंद ने कहा दिव्यांगता अभिशाप नहीं है,और ईश्वर अगर एक चीज लेता है तो चार चीज हम में समाहित करता है, केजीएमयू उस मिशन से जुड़ा हुआ है की जिससे दिव्यांग लोगों काफी राहत दी जा सके, केजीएमयू के इस विभाग को NGO और बाहरी लोगों ने भी बहुत योगदान दिया है,, केजीएमयू के (PMR) फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि 51 वर्ष पूर्व इस पुनर्वास केंद्र की स्थापना भारत पाकिस्तान युद्ध में घायल हुए सैनिकों के लिए की गई थी, यह उत्तर भारत का यह एकमात्र रिहैबिलिटेशन सेंटर है जहां पर वर्कशॉप,एमबीबीएस,एमएस डॉक्टर की एक टीम मौजूद है,लगभग इकतीस हज़ार मरीज ओपीडी में देखे गए,8000 मरीजों ने ऑक्यूपेशनल थेरेपी और 8000 मरीजों की फिजियोथैरेपी की गई, वर्कशॉप में कृत्रिम अंगों का निर्माण हो रहा है,,और हम मेजर से माइनर ऑपरेशन की तरफ बढ़ रहे

More Stories
लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 3 बजे कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें
पूर्णिया बिहार 4 दिसंबर25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने लॉन्च किया चार-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली*