लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- गोमती नगर में महिला की लाश मिलने का मामला, महिला की हत्या मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी, दारू ठेके पर महिला से मुलाकात के बाद हुई वारदात, महिला से आरोपियों ने किया था दुष्कर्म का प्रयास, महिला के विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट, गोमती नगर थाना क्षेत्र के विशालखंड-2 की घटना
➡लखनऊ- कुशीनगर हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना-CM, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश, CM ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡ श्रावस्ती- , CMO ने जांच कर FIR कराने के दिए निर्देश, आयरन की गोलियां कूड़े में मिली थी
➡सोनभद्र- पुलिस भोला जायसवाल को लेकर पहुंची सोनभद्र, ड्रग माफिया शुभम जायसवाल का पिता है भोला जायसवाल , कफ सिरप तस्करी का मास्टरमाइंड है भोला जायसवाल, कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया सोनभद्र, पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी, सोनभद्र,चंदौली, जौनपुर,गाजीपुर,वाराणसी में वांछित था , फर्जी फर्मों के माध्यम से काले बाजार में खपाई गई सिरप, थाईलैंड भागने के दौरान पकड़ा गया था आरोपी भोला
➡कौशांबी- जमीनी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट , खेत में मेड़ बांधने को लेकर हुआ विवाद , चरवा के सिकंदरपुर आईमा गांव की घटना
➡जालौन- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र की घटना
➡चंदौली- चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज में वन विभाग की कार्रवाई, रेंजर अखिलेश दुबे के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान, गिट्टी लदी टिपर बिना परमिट,डॉक्यूमेंट के पकड़ी गई,. वाहन को मौके पर ही कब्जे में लेकर किया गया सीज़, चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई, अवैध ढुलाई पर वन विभाग की सख्त निगरानी जारी
➡कौशाम्बी – सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप , मृतक युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान , हत्या-एक्सीडेंट दोनों पहलुओं पर पुलिस कर रही जांच , मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस , करारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोड़ की घटना
➡मैनपुरी – सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का चक्का जाम, बसों को कब्जे में लेकर लगाया सड़क पर जाम , पहले धीमी हो रफ्तार तब चलेंगी बसें- ग्रामीण, पिछले कुछ महीनों में हो चुके कई सड़क हादसे, हादसे में गई थी 6 साल की बच्ची की जान, ग्रामीणों की मांग- एजेंट बसों की टाइमिंग बढ़ाएं , थाना किशनी के किशनी बिधूना मार्ग की घटना
➡जालौन- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाई, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र की घटना
➡वाराणसी- कोडीन कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़ी बड़ी खबर, सरगना शुभम जायसवाल के घर पहुंची ED की टीम, ED ने किया शुभम जायसवाल के घर नोटिस चस्पा, शुभम जायसवाल के 2 घरों पर किया नोटिस चस्पा, कफ सिरप मामले में हो रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई, प्रह्लाद घाट और सिगरा स्थित मकान पर नोटिस चस्पा
➡चंदौली- RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता, चेकिंग में नोटों की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, नोटों के बाबत नहीं दिखा पाया कोई दस्तावेज, युवक के बैग से 35.33 लाख से अधिक कैश बरामद, जीआरपी ने आयकर विभाग को टीम ने दी सूचना, आयकर विभाग वाराणसी की टीम पूछताछ में जुटी, चंदौली के डीडीयू रेलवे जंक्शन का है मामला
➡एटा – कार ने शिक्षक को मारी टक्क, शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत, शिक्षक राजेश सक्सेना की मौत, कोतवाली देहात के जिरसमी की घटना
➡हमीरपुर – मौरम खदान में जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, ट्रक की टक्कर से महिला मौत, दो घायल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, ड्राइवर फरार, थाना जरिया इलाके का मामला
➡अम्बेडकरनगर- 5 बच्चों की मां ने दूसरे युवक के साथ रचाई शादी , 18 साल के निखिल के साथ महिला ने रचाई शादी , पहले पति के सामने पत्नी ने दूसरे युवक को बनाया पति , मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर की शादी, देवरिया की मुन्नी ने जहांगीरगंज के युवक से की शादी, रामनगर बाजार में स्थित शिव मंदिर में हुई शादी
➡सीतापुर- DM ने आयुष्मान अरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण, निरीक्षण में ANM,आंगनवाड़ी वर्कर मिलीं अनुपस्थिति, सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश, CHO द्वारा कार्य में रुचि न लेने पर वार्षिक वृद्धि में कटौती, लापरवाही पर आशा को सेवा समाप्ति का नोटिस , BPM, BCPM, व BAM का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश, प्रभारी अधिकारी का एक माह का वेतन काटने के निर्देश, Dम ने MOIC का एक दिन का वेतन काटने के दिये निर्देश
————————————————————————————

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*दिल्ली दंगे केस: सुप्रीम कोर्ट ने दी नई हिदायत*उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य आरोपियों से स्थायी पता माँगा गया*