लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*03- दिसंबर – बुधवार*
👇
*===============================*
*1* प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ, केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और राजभवन अब लोकभवन कहलाएंगे; PMO बोला- सत्ता से सेवा की ओर बढ़ रहे
*2* चुनाव सुधारों पर लोकसभा में 9 दिसंबर को चर्चा, सरकार ने SIR पर बहस के लिए अड़े विपक्ष को मनाया: 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर चर्चा
*3* जनगणना-2027 दो फेज में होगी, पहला चरण अप्रैल 2026 से, दूसरा चरण फरवरी 2027 में होगा, राहुल गांधी के सवाल का गृह मंत्रालय ने दिया जवाब
*4* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू सरकारी धन से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे, लेकिन सरदार पटेल ने इसे रोक दिया। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार पटेल की एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सोच को आगे बढ़ा रही है।
*5* राजनाथ सिंह ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को पुनर्निर्माण के लिए सरकार से एक भी पैसा नहीं लिया गया था, क्योंकि पूरा धन जनता से आया था। उन्होंने कहा कि इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर भी पूरी तरह जनता के सहयोग से बना है और यह वास्तविक धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण है
*6* देशभर के एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम दुरुस्त, तकनीकी दिक्कतें खत्म; सभी उड़ानें समय पर संचालित
*7* केंद्र सरकार ने दवा सुरक्षा मजबूत करने के लिए हर दवा दुकान पर क्यूआर कोड और हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य कर दिया है। अब नागरिक सीधे दवा के दुष्प्रभाव की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। साथ ही राज्यों को तुरंत लागू करने के निर्देश भी दिए है
*8* विपक्ष मणिपुर पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है- राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चर्चा से भागने का लगाया आरोप
*9* मुसलमानों को मथुरा-ज्ञानवापी पर दावा छोड़ देना चाहिए, ये हिंदुओं के लिए मक्का-मदीना जैसे; ASI के पूर्व अधिकारी बोले- हिंदू भी हर मस्जिद के पीछे न पड़ें
*10* तेलंगाना CM बोले- हिंदुओं के इतने देवता क्यों हैं, हनुमान कुआंरों के भगवान, 2 शादी करने वाले का देवता अलग; BJP बोली- रेवंत माफी मांगें
*11* MCD By-Elections: मतगणना आज सुबह 8 बजे से, दोपहर तक आ जाएंगे परिणाम; नतीजे खोलेंगे दिल्ली की सियासत के पत्ते
*12* रायुपर में वनडे नहीं हारा भारत, दूसरा मैच आज, बावुमा-महाराज की वापसी से साउथ अफ्रीका मजबूत; रोहित 20 हजार रन के करीब
*13* उत्तर भारत में सर्दी का असर अब तेज हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर तापमान 6 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। वही दक्षिण में तूफान दित्वाह के असर से भारी बारिश हो रही है
*14* पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक्सपायर्ड राहत सामग्री भेजी, बाढ़ राहत के लिए भेजे गए फूड पैकेट की तस्वीर वायरल, इस पर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 लिखा
*15* रूस बोला- भारत पर हमसे तेल न खरीदने का दबाव, अमेरिका के प्रेशर की जानकारी है, लेकिन दोनों देशों के संबंधों में दखल नहीं देंगे
*16* अगर यूरोप युद्ध लड़ना चाह रहा तो रूस तैयार है, व्लादिमीर पुतिन ने दी चेतावनी
*==============================*

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 30सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*