December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ २९ नवंबर २०२५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्त्वपूर्ण खबरे 

लखनऊ 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ -KGMU ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन मशीन खराब, खराब मशीन के चलते मरीजों की रुकी जांच , दूसरी मशीन शुरू करवाकर जांच शुरू हुई

➡दिल्ली-संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, 19 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र , आज सत्र में दो नए विधेयक लाए जाएंगे, सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला पर टैक्स के लिए विधेयक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी ,SIR, वायु प्रदूषण पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है, शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामे के आसार

➡प्रयागराज -SIR को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी, सांसद संजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, SIR को चुनावी घोटाला कहा, बंद करने की मांग, हिटलर शाही, तानाशाही से कई BLO की मौत- संजय , सरकारी कर्मचारियों की जान ले रही सरकार- संजय, CEC ज्ञानेश कुमार पर हत्या का दर्ज होने की मांग, ‘सोमवार को सदन में AAP इस मामले को उठाएगी’

➡कानपुर-संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव , पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी , थाना जाजमऊ के आदर्श नगर का मामला

➡एटा -SIR का कार्य में जुटे अधिकारी और कर्मचारी, DM प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर कार्य में जुटे, जिले में 160 BLO जल्द करेंगे SIR पुनरीक्षण कार्य पूरा, जिलाधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की

➡सीतापुर-सिक्योरिटी गार्ड ने गन्ना किसान पर तानी बंदूक, गार्ड द्वारा बंदूक ताने जाने पर भड़के किसान, चीनी मिल गेट पर किसानों ने काटा हंगामा, किसानों को देख मिल कर्मियों ने गेट बंद किया, पुलिस किसानों को शान्त कराने में जुटी, हरगांव अवध शुगर मिल गेट का मामला

➡इटावा-दिल्ली में किशोर की हत्या करने वाला अरेस्ट, CISF जवान मदन तिवारी इटावा से गिरफ्तार, बारात में नोट लूटने को लेकर हुआ था बवाल, 17 वर्षीय साहिल की गोली मारकर हत्या की थी, घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद , आरोपी को इटावा के भरथना घर से दबोचा

➡अलीगढ़ -निकाह कार्यक्रम में बीफ़ कोरमा को लेकर हंगामा, भाजपा युवा नेता ने किया विरोध-हंगामा, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर थाने ले गई, जांच व मारपीट में कार्रवाई की मांग की, सिविल लाइन इलाके के शहनाई मैरिज होम की घटना

➡बागपत -नर्स का युवक पर उत्पीड़न का आरोप, युवक पर मिलने का दबाव बनाने का आरोप, पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡हापुड़ -अज्ञात बदमाशों ने युवक को दी जानलेवा धमकी, घर के आंगन में फेका धमकी भरा काजग, फिल्मी स्टाइल में फोटो पर लगाया लाल क्रॉस, पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई, गढ़ कोतवाली के गांव अठसैनी का मामला

➡मेरठ -गौ-आश्रय स्थलों की निगरानी को लगेगें CCTV कैमरे, जिला प्रशासन, लखनऊ में बैठे अफसर करेंगे निगरानी, सर्दियों में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए इंतजाम हुए, 28 में से 15 गौशालाओं में पहले से CCTV, मगर कंट्रोलरूम नहीं

➡रायबरेली-ज़मीनी रंजिश के चलते अधेड़ की पिटाई, इलाज के दौरान घायल अधेड़ की मौत, परिजनों का कार्रवाई न करने का आरोप , अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया पुलिस के आश्वासन पर माने परिजन, शव दफनाया , मामले में एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, मिल एरिया इलाके के हीरा लाल के पुरवा का मामला

➡झांसी -झांसी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SSP ने कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का CO पद पर प्रमोशन, प्रमोशन के बाद पुलिस कार्यालय में किया अटैच, राजेश पाल सिंह को बनाया गया मोठ कोतवाल, अखिलेश द्विवेदी को शिकायत प्रकोष्ठ की कमान, कुलदीप तिवारी बने चिरगांव के नए प्रभारी निरीक्षक, विद्यासागर सिंह को कोतवाली नगर की जिम्मेदारी, महेन्द्र प्रताप सिंह को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया

➡रायबरेली-स्नातक के छात्र के नाम पर बनाई फ़र्ज़ी फर्म, फर्म बनाकर किया 125 करोड़ का कारोबार, 17 करोड़ का बकाया टैक्स वसूलने पहुंचे अफसर, पीड़ित ने पुलिस से की थी फ़र्ज़ीवाड़े की शिकायत, जीएसटी विभाग के अफसरों से लेकर की शिकायत, कार्रवाई न होने पर कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कोर्ट का चोरी करने वाली दो फर्मो के खिलाफ आदेश, 4 अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश, ऊंचाहार कोतवाली का निवासी है पीड़ित क्षितिज मिश्रा

➡मेरठ-सुहागरात से पहले लापता दूल्हे का सुराग नहीं, शादी के अगले दिन घर से निकला था मोहसिन, रिश्तेदारियों में, नहर, नदियों में मोहसिन की खोज, 26 नवम्बर को शादी, रात 1 बजे घर से गया था, सरधना से मुहल्ला ऊंचापुर का है मामला

➡झांसी-घर में विवाहिता शिवानी की संदिग्ध मौत, मां, भाई, पिता के बाद बेटी की संदिग्ध मौत, शादी से लौटने के बाद मिली बेहोश शिवानी , पति मेडिकल कॉलेज लेकर गया, मृत घोषित, गले पर चोट के निशान, मायके पक्ष का हंगामा, पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
शहर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला

————————————————————————————

Taza Khabar