लखनऊ 01जनवरी 26*चुनावों में जाति -धर्म से ऊपर उठकर वोट देने तथा मजबूत व्यापारी वोट बैंक बनाने का संकल्प लिया
लखनऊ *नये वर्ष के प्रथम दिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने चुनावों में जाति -धर्म से ऊपर उठकर वोट देने तथा मजबूत व्यापारी वोट बैंक बनाने का संकल्प लिया

हिन्दू, मुस्लिम सिख, जैन सभी धर्मों के व्यापारियों ने एवं ब्राह्मण, बनिया ,ठाकुर,कायस्थ, विश्वकर्मा ,भूमिहार ,यादव कुशवाहा, दलित, कुमाऊँनी अनेक जातियों के व्यापारियों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर मजबूत व्यापारी वोट बैंक बनाने का लिया संकल्प
आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी धर्मों एवं विभिन्न जातियों के व्यापारियों को जाति धर्म से ऊपर उठकर चुनावों में वोट करने का संकल्प दिलाया
वर्ष भर पूरे प्रदेश के सभी ज़िलों में अभियान चलाकर जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट करने हेतु व्यापारियों को जागरुक करेगा ,आदर्श व्यापार मण्डल : संजय गुप्ता
जिस दिन जाति धर्म से ऊपर उठकर व्यापारी वोट करेंगे उस दिन से कोई भी राजनीतिक दल व्यापारियों की उपेक्षा नहीं कर सकेगा:संजय गुप्ता
व्यापारियों से बड़ा कोई वोट बैक नहीं : संजय गुप्ता
एक जनवरी, बृहस्पतिवार,
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में नववर्ष के प्रथम दिन
संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
संकल्प कार्यक्रम में
हिन्दू, मुस्लिम सिख, जैन सभी धर्मों के व्यापारियों ने एवं ब्राह्मण, बनिया ,ठाकुर,कायस्थ, विश्वकर्मा ,भूमिहार ,यादव कुशवाहा, दलित, कुमाऊँनी अनेक जातियों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी जाति धर्म के व्यापारियों को चुनावों में जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट करने का संकल्प दिलाया
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा व्यापारी से बड़ा कोई वोट बैंक नहीं है। उन्होंने कहा जिस दिन व्यापारी वर्ग जाति धर्म कि भावना से ऊपर उठकर वोट करना शुरू कर देगा उस दिन से किसी भी राजनीतिक दल की व्यापारियों की अनदेखी करने की हिम्मत नहीं पड़ेगी
उन्होंने कहा राजनीतिक लोग केवल वोटों की भाषा समझते हैं
इस भाषा को व्यापारियों को अच्छे तरीके से सीखना होगा।
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल 2026 के पूरे साल प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारियों को जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट करने के लिए जागरूक करेगा तथा व्यापारी वर्ग को मजबूत व्यापारी वोट बैंक के रूप में स्थापित करेगा।
संकल्प कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,प्रदेश कोषाध्यक्ष मो.अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी,शेखर कुमार श्रीवास्तव , इकबाल हसन, प्रदेश महामंत्रिकांत शर्मा,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम , राज गोमती प्रभारी मनीष पाण्डेय, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव , डॉ॰ साकेत चतुर्वेदी , परवेश जैन ,अंशू श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र साहू,मोहम्मद रिजवान नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, अजहर अहमद खां, श्याम सुंदर अग्रवाल, मनोज सिंह , राधे श्याम विश्वकर्मा, संतोष चौधरी, शेखर विजय श्रीवास्तव मनोज कुमार कुशवाहा ,मनीष सिंह अखिलेन्द त्रिपाठी ,शुभम पांडे, दिनेश यादव, फखरूल बशर , सुधीर कुमार गौतम , उमेश कुमार सनवाल मौजूद रहे
संजय गुप्ता

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*