January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ २ दिसम्बर २०२५ * यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ २ दिसम्बर २०२५ * यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ २ दिसम्बर २०२५ * यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- 2 हजार करोड़ की अवैध कफ सिरप तस्करी, तस्करी में कई सफेदपोश शामिल, ED जांच शुरू, ईडी की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ, तस्करी का कारोबार 2000 करोड़ रुपए से अधिक, इस नेटवर्क में सफेदपोश लोगों की भूमिका रही, ED की एक टीम तस्करी, वित्तीय पैटर्न की जांच कर रही, ED राज्यों, विदेशी एजेंसियों से समन्वय में लगी, इस गिरोह ने 3 राज्यों और विदेशों में तस्करी की, बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों का लेनदेन हुआ

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, बैठक में करीब 20 प्रस्ताव पास होने की संभावना ,. अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने से संबंधित प्रस्ताव, यूपी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता नियमावली 2022 संशोधन प्रस्ताव, औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन, खेलकूद के प्रस्ताव, स्टांप सहित अन्य विभाग के प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे, प्रयागराज में उपनिबंधक कार्यालय का जमीन संबंधी प्रस्ताव, पंचायतों में आरक्षण को पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन प्रस्ताव, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा

➡लखनऊ- सीएम आवास पर हुई समन्वय बैठक, सीएम योगी, बीएल संतोष रहे मौजूद, हिंदू समाज को एकजुट करने की रणनीति, जाति बिखराव रोकने के लिए बड़े बदलाव, संगठन से सरकार तक हो सकते हैं बदलाव, जनवरी में लखनऊ में हिंदू सम्मेलन पर चर्चा, संघ द्वारा प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन पर चर्चा , संघ शताब्दी वर्ष पर प्रमुख आयोजन करेगा, मिशन 2027 के लिए तैयार की गई रणनीति , निगम,आयोग, बोर्ड में BJP कार्यकर्ता लाए जाएंगे, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल में बदलाव पर भी चर्चा

➡लखनऊ- 15 दिसंबर से विधानसभा सत्र शुरू करने की तैयारी, शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो सकता है, पंचायत चुनाव के मद्देनजर अनुपूरक बजट की तैयारी, 4 से 5 दिन का हो सकता है शीतकालीन सत्र, इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियों को रखेगी, कई महत्वपूर्ण अध्यादेश कानून का रूप लेंगे

➡आगरा – ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली खाद्य तेल, 85 किलो नकली खाद्य तेल बरामद किया, पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को अरेस्ट किया, कालिंदी विहार के कृष्णा कान्हा रेजीडेंसी में छापा, मुरली दीप गोल्ड,बालाजी दीप गोल्ड के पैकेट मिले, आरोपी मनोज ऑर्डर लेकर बाजार में खपाता था माल, थाना ट्रांस यमुना कालिंदी बिहार क्षेत्र का मामला

➡मेरठ- लारेंस विश्नोई का शूटर सनी काकरान बरी, शूटर सनी काकरान जानलेवा हमले में बरी, संदेह का लाभ देकर अदालत ने छोड़ दिया, 2017 को थानेदार सचिन मलिक ने दिखाई मुठभेड़, मुठभेड़ में सनी की गिरफ्तारी, एक आरोपी दिखाया फरार, अदालत ने सनी के साथ मुठभेड़ को फर्जी माना, वादी इंस्पैक्टर सचिन मलिक सबूत नहीं दिखा पाये, सनी काकरान के खिलाफ हत्या, हमलों के दर्जनों केस, पश्चिमी यूपी का हार्डकोर क्रिमिनल है सनी काकरान

➡प्रयागराज- मंदिर के पुजारी की बेटी के अपहरण का मामला, पीड़ित परिजनों ने नैनी थाने में दर्ज कराई FIR, आरोपी आशीष यादव के खिलाफ नामजद FIR , आशीष बेटी को बहला फुसलाकर ले गया- पुजारी, बेटी साथ 2 लाख कैश और गहने भी ले गई, आरोपी आशीष यादव का अपराधिक इतिहास भी, नैनी थाना क्षेत्र के अरैल इलाके का मामला, डकैती के मामले में जेल जा चुका है आशीष

➡मथुरा- SSP श्लोक कुमार का लंगड़ा अभियान जारी, SOG टीम और बलदेव पुलिस की सूटरों से मुठभेड़, भाड़े पर हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी पवन उर्फ यशवीर घायल, तमंचा, 5 कारतूस, एक बोलेरो गाड़ी हुई बरामद, यमुना एक्सप्रेसवे के अंडर पास के समीप मुठभेड़

➡देवरिया- युवक को पीटकर थूक चटवाने का मामला, वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल , 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, दो आरोपी अभय यादव, मुकेश यादव गिरफ्तार , आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस मिला, 2 बाल अपचारी भी पुलिस की हिरासत में , सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास का मामला

➡जालौन – जालौन में मुठभेड़ की दूसरी घटना, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल, पहली मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश भागे थे, पुलिस ने पीछा किया, मुठभेड़ में दोनों घायल, कोंच में लूट की घटना को दिया था अंजाम, 3 घंटे में 2 मुठभेड़ में 4 बदमाश हुए घायल, चारों बदमाश, एमपी-यूपी में करते थे लूटपाट, कोंच क्षेत्र के पावर हाउस लौना मोड़ पर मुठभेड़

➡नोएडा – नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम का एक्शन , IGRS मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर एक्शन, सीईओ ने प्राधिकरण के 8 अफसरों का रोका वेतन, जिनके पास 12 IGRS मामले लंबित वे डिफॉल्टर, OSD क्रांति शेखर, OSD अरविंद कुमार पर कार्रवाई, GM एके अरोड़ा, GM आरपी सिंह पर कार्रवाई की, GM मीणा भार्गव, प्रिया सिंह पर वेतन रोका गया

➡शामली – बावरिया गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बदमाश मिथुन पर 75 हजार रुपए का इनाम था, खेत में झोपड़ी में शराब पार्टी कर रहे थे दोनों बदमाश, पुलिस देखते ही बदमाशो ने की अंधाधुंध फायरिंग,. मिथुन बावरिया पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज, मुठभेड़ में गोली लगने से हेड कांस्टेबल हरविंदर घायल, थानाध्यक्ष वीरेंद्र की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी, बदमाश का एक साथी रात के अंधेरे में फरार हुआ, बदमाश के कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद, एक कार्बाइन, इटली मेड बराटा पिस्टल भी बरामद, झिंझाना क्षेत्र वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर हुई मुठभेड़

➡दिल्ली- संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, 11 बजे शुरू होगी लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही, संसद के दोनों सदनों में आज हंगामा होने के आसार, विपक्ष सदन में SIR मुद्दे पर चर्चा की कर रहा मांग

➡दिल्ली- मोबाइल कंपनियों पर सरकार की सख़्ती, आपके मोबाइल में सरकारी ऐप जरूरी, पहले से डाउनलोड होगा, डिलीट नहीं कर पाएंगे, Sanchar Saathi ऐप प्री-इंस्टॉल करना होगा, अगले 90 दिन में हर मोबाइल में अनिवार्य, ऐप पहले से होगा, डिलीट या डिसेबल का विकल्प नहीं, 120 दिनों में कंपनियों को कम्प्लायंस रिपोर्ट देना है, आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी

Taza Khabar