January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तर प्रदेश 10 जनवरी 26 * प्राकट्योत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी जी हुए शामिल। ..

लखनऊ २९ दिसंबर २५ *  यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ २९ दिसंबर २५ *  यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- वृद्धावस्था पेंशन को सीएम के नेतृत्व में नई गति, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना को मिली नई गति, आठ माह में प्रदेश में जुड़े 9.83 लाख नए पेंशनर, डिजिटल सत्यापन से पारदर्शी हुई पेंशन व्यवस्था, लाभार्थियों की संख्या भी 67.50 लाख तक पहुंची, डिजिटल मॉनिटरिंग से अपात्र नामों पर लगी रोक, फैमिली ID से 60 वर्ष होते ही स्वतः मिलेगी पेंशन, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से बढ़ा भरोसा

➡लखनऊ- सीएम योगी के निर्देश पर एफएसडीए का बड़ा एक्शन, कोडीनयुक्त कफ सिरप की पैरेलल सप्लाई चेन ध्वस्त, 52 जिलों में सघन जांच, 161 फर्मों पर एफआईआर, 36 जनपदों में अवैध डायवर्जन का भी हुआ खुलासा, कोडीन कफ सिरप का गैर-चिकित्सीय उपयोग सिद्ध, 700 करोड़ से ज्यादा की संदिग्ध आपूर्ति जांच घेरे में, मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला प्रदेशव्यापी अभियान, एनडीपीएस और बीएनएस के तहत हुई सख्त कार्रवाई

➡लखनऊ- राष्ट्र प्रेरणा स्थल को लेकर बड़ा खुलासा, 13 बड़ी अस्थायी पार्किंग बनाई जानी थी, एक पार्किंग पर 60 लाख खर्च प्रस्ताव था, LDA इंजीनियर राहुल वर्मा पर गंभीर आरोप, 2.25 करोड़ का बिल बनाने का लगा आरोप, समतलीकरण कर पक्की पार्किंग बताई गई, पार्किंग निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी सामने आई, अफसरों ने समय रहते भुगतान रोक दिया है, VC ने मामले की जांच के आदेश जारी किए

➡लखनऊ- जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा, जिला पंचायत सदस्यों ने किया हंगामा, हाथों में तख्ती बैनर लेकर किया हंगामा, अपर मुख्य अधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन, जिला पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप, अपर मुख्य अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का विजन हुआ साकार, सर्वाधिक पर्यटकों के आगमन वाला राज्य बना UP, महाकुंभ में आए 66 करोड़ से अधिक पर्यटक, 137 करोड़ से अधिक पर्यटकों का यूपी आगमन, काशी, अयोध्या, प्रयागराज फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, उत्तर प्रदेश में बढ़ा धार्मिक, सांस्कृतिक टूरिज्म

➡लखनऊ- सांसद नरेश उत्तम पटेल का BJP पर पलटवार, मैं 8 साल तक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा- पटेल, अब श्यामलाल पाल जी प्रदेश अध्यक्ष हैं- पटेल, हम लोग कौन सा सैफई परिवार से आते हैं- पटेल, हम लोगों का चुनाव 25000 लोगों ने किया- पटेल, BJP में पर्ची से प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है- पटेल

➡लखनऊ- पीठासीन अधिकारियों का होगा सम्मेलन, 20, 21 जनवरी को 2 दिन का सम्मेलन, सीएम योगी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी समापन, डेलीगेट्स 22 जनवरी को अयोध्या में करेगा दर्शन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मौजूद

➡हापुड़- पुलिस पर रकम लेकर आरोपी छोड़ने का आरोप, गाड़ी से बिजली के तार टूटने पर था विवाद, महिला ने परिवार के साथ DM से लगाई गुहार, विवाद में पूर्व प्रधान पर हथियार लहराने का आरोप, छोड़ने के बाद हत्या की धमकी देने का भी आरोप, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र गांव अटूटा का मामला

➡प्रतापगढ़- तीन घरों से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया, एक रात में अगल बगल 3 घरों में चोरी, दरवाजे, अलमारी को काटकर तिजोरी खंगाली, 3 घरों से ज्वैलरी, लाखों की नगदी चोरी की, बाघराय थाना के बेधन गोपालपुर का मामला

➡अमरोहा- जोया रोड पर नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी, कलेक्ट्रेट से गुजर रहा नाले में नहीं है कोई मानक, जिग जैग तरीके से बने नाले से नहीं होगी जलनिकासी, ठेकेदार उड़ा रहा मानकों की धज्जियां, अफसर अनजान, PWD आधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्रवाई, जोया रोड बन रहा कई करोड़ की लागत से नाला

➡कानपुर- आईआईटी में छात्र ने किया सुसाइड, छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कैंपस के हाल 2 ब्लॉक E में सुसाइड, रूम 148 में जय सिंह मीणा ने दी जान, अजमेर का रहने वाला था छात्र जय सिंह, बायोलॉजिकल साइंस बीटेक का था स्टूडेंट, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद, जांच शुरू

➡उन्नाव- कुलदीप सिंह सेंगर को SC से झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित पक्ष को दिया स्टे, कुलदीप की बेटी डॉ इशिता सेंगर का ट्वीट, मैं एक पत्र बेटी के रूप में लिख रही- इशिता, ‘8 साल तक मेरे परिवार ने इंतजार किया’, ‘हमारी गरिमा टुकड़े-टुकड़े करके छीनी गई’, ‘हमारे साथ दुर्व्यवहार, मजाक उड़ाया गया’, ‘एक बेटी आज भी न्याय का इंतजार कर रही’

➡हापुड़- गोकशों से हुई पुलिस मुठभेड़ का मामला, मुठभेड़ में पुलिस की लापरवाही आई सामने, मुठभेड़ के लिए खाली हाथ गई थी पुलिस, हथियारों से लैस थे शातिर गोकश, फिल्मी स्टाइल में गोकशों से की मुठभेड़, गोकशों को पुलिस ने खाली हाथ पकड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस पर फायरिंग कर भागे थे गोकश, देर रात गढ़ पुलिस की हुई थी मुठभेड़

➡वाराणसी- दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण का मामला, दालमंडी में फिर शुरू हुई कार्रवाई, कार्रवाई से पहले दालमंडी में हुई मुनादी, अधिग्रहण किए गए भवनों पर होगी कार्रवाई, 1 जनवरी के बाद होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, लोगों से भवन खाली करने की गई अपील, 17.4 मी. चौड़ी की जाएगी दालमंडी की सड़क

➡नोएडा- पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, घर में हुई 50 लाखों रुपए की चोरी, नौकर ने ही अपने साथियों के साथ की थी चोरी, नौकर सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार, नौकर ने अपने साथियों को घर मे बुलाया, खुद को बंधक बनवाया और फिर चोरी की, 50 लाख रु, ज्वैलरी और कैश किया बरामद, सेक्टर 39 पुलिस ने करी अरेस्टिंग बरामदगी

➡अमेठी- भारत समाचार खबर का दिखा असर, स्टंटबाज कार चालक की हुई गिरफ्तारी, बस अड्डे पर कार से स्टंट करना पड़ा भारी, वाहन चालक को पुलिस ने किया अरेस्ट, कार से स्टंट करने का वीडियो था वायरल, जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने किया अरेस्ट

➡मेरठ- महिला दारोगा की दबंगई आई सामने, सड़क पर हंगामें का वीडियो हुआ वायरल, कार सवार दंपति से की अभद्रता, भीड़ में महिला दारोगा की कार आई थी सामने, साइड नहीं मिलने पर भड़की महिला दारोगा, दंपति को बेल्ट से पीटने की दी धमकी, अलीगढ़ में तैनात बताई गई है रतना राठी, राहगीरों ने दबंगई की वीडियो बना की वायरल, सदर बाजार क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡मैनपुरी- किशोरी पर स्प्रे डालकर घर से लाखों की चोरी, 2 नकाबपोश बदमाशों ने नाबालिग को किया बेहोश, चोरों ने अलमारी में रखी ज्वैलरी, कैश किया पार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना किशनी क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर की घटना

➡हापुड़- पुलिस-हुड़दंगियों में हाथपाई का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों के पकड़ा, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, शराब पीकर बवाल काट रहे थे आरोपी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बुलंदशहर- शिवम वर्मा की हत्या का खुलासा, शिकारपुर पुलिस 4 लोगों को पकड़ा, 3 लाख रुपये देकर करवाई थी हत्या, मृतक के आरोपी की पत्नी से थे संबंध, तमंचा, कारतूस, कार बरामद, मामले में 2 आरोपी अभी भी फरार है

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात, पति ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड किया, घरेलू विवाद में दोनों में हुई थी लड़ाई, अनिल ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की, पत्नी की जान लेकर खुद भी लगाई फांसी, दोनों घर में अकेले थे, गेट अंदर से था बंद, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी, थाना बिसरख क्षेत्र में दो मौतों से हड़कंप

➡सीतापुर- अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नजूल की ज़मीन पर कब्जा कर किया निर्माण, 2 बीघा जमीन पर संचालित था गेस्ट हाउस, 10 सालों से हाजी शकील ने कर रखा था कब्जा, करीब 3 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, कार्रवाई के दौरान तहसील प्रशासन रहा मौजूद, बक्सरिया टोला में हफ़सा गेस्ट हाउस पर कार्रवाई

➡बहराइच- मारा गया आदमखोर 7वां भेड़िया, रेस्क्यू के दौरान वन विभाग टीम को दिखा, भेड़िए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खूंखार भेड़िए ने ली थी 13 लोगों की जान, 60 से अधिक लोगों को किया था घायल, कैसरगंज इलाके भिरगूपूरवा का मामला

➡देवरिया- सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का बयान, BJP संविधान को धोखा देने वाली पार्टी- पाल, ‘किसानों, नौजवानों, महिलाओं को धोखा दिया’, ‘भाजपा की काली करतूतों का भंडाफोड़ होगा’, 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी- पाल

➡रायबरेली- बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष का मामला, घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, दंबगों ने महिला-परिवार को जमकर पीटा था, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, 4 दिन बाद महिला की अस्पताल में मौत, गुरबख्शगंज थाने के शेनी गांव का मामला

➡मैनपुरी- थाने से 1 किलोमीटर दूर चोरी की घटना, किशोरी के ऊपर स्प्रे डालकर घर में चोरी, दो नकाबपोशों ने की लाखों की चोरी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, किशनी क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर की घटना

➡फिरोजाबाद- महिलाओं ने अधिकारियों से रोया दुखड़ा, वार्ड 60 की निवासी पहुंची नगर निगम, कहा- जीतने के बाद नहीं आये पार्षद, विकास नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

➡आजमगढ़- बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोया सिपाही, सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, बलिया का निवासी था रंजीत कुमार मौर्या, शहर कोतवाली क्षेत्र मातबरगंज का मामला

➡दिल्ली- उन्नाव पीड़िता का बृजभूषण सिंह पर बड़ा आरोप, बृजभूषण सिंह की नजर हमारे परिवार पर- पीड़िता, पीड़िता की मांग- मेरे परिवार को सेफ किया जाए, सुरक्षा में चूक होते ही बृजभूषण मरवा देंगे- पीड़िता, पीड़िता ने कहा- वो कहीं से भी अटैक करवा सकते हैं

—————————————-

Taza Khabar