लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई
लखनऊ *जेम पोर्टल व्यापारियों ने एमएसएमई के लिए अलग पोर्टल बनाए जाने की मांग की
कॉरपोरेट सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियो के प्रभाव मे जेम पोर्टल की निविदाओ में होती है शर्ते, जिसके कारण एमएसएमई सेक्टर प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाता
24 जनवरी ,रविवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में राजधानी के जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) व्यापारियों की एक बैठक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई
व्यापारी बैठक में जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) पर व्यापार करने वाले व्यापारियों ने कहा सरकार की कोशिश एमएसएमई को बढ़ावा देने की है किंतु जेम पोर्टल पर बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां अपने हिसाब से पॉलिसी बनवा रही है जिसमें कई कई वर्षों का अनुभव एवं लाखों करोड़ों का टर्न ओवर होने की शर्त रखी जाती है
जिसके कारण एमएसएमई सेक्टर बिड में हिस्सा नहीं ले पाता है जबकि सरकार की पूरी कोशिश एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने की है व्यापारियों ने बैठक में एमएसएमई सेक्टर के लिए एक अलग पोर्टल बनाए जाने की मांग की जिसमें कॉरपोरेट सेक्टर का दखल ना हो
बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन ने प्रोडक्ट अप्रूवल में कई कई दिन तक अप्रूवल नहीं मिलने का विषय उठाया उन्होंने कहा कई कई दिन तक जानबूझकर अप्रूवल को लटकाया जाता है ताकि छोटे कारोबारी बिड में हिस्सा ना ले सके
उन्होंने बैठक में मांग करते हुए कहा इसके लिए समय सीमा का निर्धारण होना चाहिए बिड से पहले उचित समय पर उत्पाद का स्वीकृतिकरण या अस्वीकृति हो जाना चाहिए उन्होंने कहा कैटेगरी के बार-बार चेंज होने से भी कई कई बार सर्टिफिकेट लेना पड़ता है जिससे भारी परेशानी होती है
जेम पोर्टल व्यापारी राघवेंद्र तिवारी ने बैठक में हेल्प डेस्क पर जिम्मेदार कर्मचारियों की उपलब्धता ना होने का विषय उठाया उन्होंने कहा हेल्प डेस्क पर मदद मांगने पर 30 मिनट से ज्यादा की वेटिंग मिलती है जिससे उचित समय पर मदद नहीं मिल पाती
उन्होंने कहा सरकार ने सभी राज्यों में नोडल अधिकारी बनाए हैं किंतु वह नोडल अधिकारी व्यापारियों की सहायता करने में कोई रुचि नहीं लेते हैं
जेम पोर्टल व्यापारी संजीव कत्याल ने बैठक में लाखों रुपए के निजी कंपनियों से जारी किये जाने वाले सर्टिफिकेट मांगे जाने का विषय उठाते हुए कहा निजी कंपनियों एवं विदेशी कंपनियां के सर्टिफिकेट बिड एमएसएमई से मांगे जाते हैं जिनका कोई औचित्य नहीं है जिसमें लाखों रुपए व्यापारियों के फॅस जाते हैं तो तथा एमएसएमई को वास्तविक रूप से बढ़ावा नहीं मिल पाता उन्होंने अनेक सर्टिफिकेट मांगने को औचित्यहीन बताया उन्होंने कहा यह सर्टिफिकेट प्राइवेट कंपनियां जारी करती हैं जिसमें अनेक कंपनियां विदेश की होती हैं इन सर्टिफिकेट का कोई औचित्य नही है साथ ही साथ बैठक में व्यापारियों ने जेम पोर्टल पर 15 दिन में भुगतान होने का नियम होने के बाद भी 6 महीने एवं कुछ मामलों में दो-दो साल तक पेमेंट न किए जाने का विषय भी उठाया तथा साथ ही साथ व्यापारियों ने कहा डिपार्टमेंट की शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती जबकि जेम पोर्टल पर व्यापार करने वाले किसी भी व्यापारी की कोई भी शिकायत आती है तो उसे 15 दिन से तीन महीने ,चार महीने तक ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग एवं अधिकारियों तक तथा शासन एवं प्रशासन तक पहुंचा कर समाधान करने का आश्वासन दिया
बैठक में जेम पोर्टल व्यापारी परवेश जैन, व्यापारी एमपी द्विवेदी,नीरज गुप्ता ,वीरेंद्र ,राजेंद्र प्रसाद मनीष गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता ,राघवेंद्र तिवारी, सोमदत्त झा ,मोहम्मद काशिफ खान ,आरके गुप्ता पवन शुक्ला ,संजीव कत्याल शामिल थे
संजय गुप्ता

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई