January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर ९ दिसंबर २५ *  *शहीद स्मारक सेवा समिति का 41वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ*

लखनऊ १९ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10:30  बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ १९  दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10:30  बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ लखनऊ- आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधानसभा के सामने सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस, दमकल की गाड़ियां तैनात की गईं, सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन किया, विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है, कोडीन कफ सिरफ मुद्दा सदन में उठेगा, वायु प्रदूषण मुद्दा सदन में उठाएगा विपक्ष

➡ पीलीभीत- पैसों को लेकर दो गुटों में मारपीट, हमलावरों ने घर में घुसकर की मारपीट, हमलावरों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं सहित 6 लोगों ने मारपीट की, थाना अमरिया क्षेत्र का मामला

➡ देहरादून- कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में अलर्ट, नैनीताल, चंपावत व पौड़ी में येलो अलर्ट, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी का अलर्ट

➡ जालौन- लापरवाही बरतने पर पुलिस कप्तान की कार्रवाई, थाना इंचार्ज समेत दो चौकी प्रभारी निलंबित, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने की कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं में लापरवाही पर कार्रवाई की, जालौन के उरई मुख्यालय का मामला

➡ नैनीताल- हाईकोर्ट के नए CJ का नाम आया सामने, जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता होंगे नए CJ, SC कॉलेजियम ने की नियुक्ति की संस्तुति, अभी इलाहाबाद HC में जज हैं जस्टिस गुप्ता, जस्टिस जी नरेंद्र की जगह लेंगे जस्टिस गुप्ता, 9 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं जस्टिस नरेंद्र

➡ बागपत- पुलिस चौकी की जमीन पर कब्जा, सरकारी कागजों में दर्ज है चौकी की जमीन, चेयरमैन, उसके पति, बेटे ने किया कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का मामला

➡ हापुड़- घना कोहरा होने से हादसे की सूचना, गाड़ियों के आपस में भिड़ंत होने की सूचना, पुलिस घटना स्थल के लिए हुई रवाना, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡ संभल- दो पक्षों में जमीन विवाद में मारपीट, फावड़ा और लाठी डंडों से किया हमला, जमीन बंटवारे का बताया जा रहा मामला, धनारी थाना क्षेत्र के आर्थल गांव का मामला

➡ नोएडा- सीपी लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कार्रवाई, चाइनीज साइबर ठगों का साथी गिरफ्तार, साइबर ठगों के साथी को किया गिरफ्तार, ठगों को भारतीय खाते कराता था उपल्ब्ध, व्यापारी के साथ हुई ठगी में था शामिल, 12 करोड़ की साइबर ठगी में था शामिल, आरोपी के खातों पर पूरे देश में 37 शिकायते, पुलिस ने अभियुक्त को हरियाणा से पकड़ा, अभियुक्त के 4 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं

➡ रायबरेली- गैर इरादतन हत्या, SC/ST एक्ट में सजा, बसन्तु त्रिवेदी को अजीवन कारावास की सजा, एक आरोपी पर 1.51 लाख का अर्थदंड, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡ नोएडा- सेक्टर-15 में गाड़ी में लगी भीषण आग, कार से चालक ने कूदकर बचाई जान, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास की घटना

➡ संभल- स्वास्थ्य विभाग वर्कर आशाओं में हड़कंप, 30 आशाओं के निष्कासन की संस्तुति, डीएम ने समीक्षा बैठक में की संस्तुति, लक्ष्य के सापेक्ष नहीं कर रही थी कार्य

➡ ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट में फंसी रही 2 बहनें, 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही दो बहनें, अलार्म बजाया, शोर मचाने पर नहीं मिली मदद, आम्रपाली गोल्फ होम्स, किंग्सवुड सोसाइटी का मामला, जे-1 टॉवर के 19वें फ्लोर से आ रही थी दो बहनें, पहले भी कई बार लिफ्ट अटकने के आरोप

➡ अमरोहा- जिले में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी शून्य, वाहनों की रफ्तार थमी, नेशनल हाईवे पर रेंग रेंगकर चल रहे वाहन, हाईवे पर नहीं लगाए गए लाइट डिटेक्टर

➡ बागपत- थाने से कुछ दूरी पर दुकानों में चोरी का मामला, 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस 10 दिन बाद नहीं लगा पाई चोरों का सुराग, 3 दुकानों से चोरों ने लाखों की चोरी की थी, सिंघावली अहीर थाने से कुछ दूरी पर चोरी

➡ देहरादून- धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणाधीन मस्जिद सील की, CM के आदेश पर MDDA ने सील की, अवैध मस्जिद का नक्शा पास नहीं था

➡ संभल- सरकारी अस्पताल में नहीं है हड्डी रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग से सम्बंधित मरीजों को करते हैं रेफर, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से किया जाता रेफर

➡ देहरादून- ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत मामला, रायपुर लाडपुर के प्राइमस अस्पताल में मौत, अजय सोनकर की सर्जरी के दौरान हुई मौत, परिजनों का डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल सील करने की परिजनों ने मांग की
——————————–

Taza Khabar