September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास6सितम्बर25*जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा इश्क-ए-रसुल का सैलाब*

रोहतास6सितम्बर25*जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा इश्क-ए-रसुल का सैलाब*

रोहतास6सितम्बर25*जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा इश्क-ए-रसुल का सैलाब*
______________________________
*रोहताससे संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
______________________________

रोहतास*ईद मिलाद-उन-नबी की त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्टेशन रोड पाली रोड थाना चौक डेहरी बाजार अंबेडकर चौक जक्की बिगहा होते हुए जुलूस निकाली गई। एहतिहात के तौर पर पुलिस प्रशासन मौजूद रही। ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर डेहरी शहर में जुलूस-ए- मोहम्मदी निकल गया हाथों में तिरंगा झंडा वह, इस्लामी झंडा लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए समाजसेवी पीर मोहम्मद राइन ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद पूरी दुनिया के लिए रहनुमा बनकर आए उन्होंने मानवता को मोहब्बत और अमन का रास्ता दिखाया उनके जीवन सभी के लिए प्रेरणा है, इस मौके पर लोगों ने भाईचारे के साथ पैगंबर के जन्मदिन पर विश्व शांति के लिए दुआ 🤲 की और कुरान की तिलावत की गई जगह-जगह स्टोल लगाकर तवरुक सिरनी का लंगर लौगो में बांटा गया जुलूस में हुजूर की आमद मरहबा देखो मेरे नबी की शान जैसे नारों से गूंज उठा डेहरी शहर इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को पैगंबर साहब की जन्मदिन की मुबारकबाद दी ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर रात्रि में ईदगाह मस्जिद में जलसे का जबरदस्त प्रोग्राम किया गया सुरक्षा के मद्देनजर डेहरी नगर थाना प्रभारी शिवेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ जुलूस में पूरी तरह मौजूद रहे

Taza Khabar