रोहतास6जून25*देश के प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भरपूर स्वागत किया।*
*संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍️*
इसके बाद सड़क मार्ग से जिले के दशरथ नगर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दशरथ मांझी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने उनका भरपूर स्वागत किया। उन्होंने अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और उनके साथ बैठकर नारियल पानी पीया। इस दौरान परिजनों ने भी अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में उन्हें बताया और मदद करने की बात कही।मिथुन मांझी और बेटी अंशु कुमारी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
वहीं दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी और बेटी अंशु कुमारी ने बताया कि दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा है। उन्होंने सारी बातों को सुना और इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं भागीरथ मांझी की पोती ने राहुल गांधी से कहा कि मैं डीएम बनना चाहती हूं। राहुल गांधी बच्ची की बात सुनकर भावुक हो गए। राहुल गांधी के दशरथ नगर गांव पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे गहलोर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दशरथ मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे भागीरथ मांझी को अपने साथ लेकर राजगीर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*