July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*

रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*

रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
________________________________
*डेहरी रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
_________________________________

काराकाट 212 विधानसभा क्षेत्र डेहरी रोहतास की पावन धरती पर जन सुराज पार्टी के सुप्रिमो प्रशांत किशोर का आगमन हुआ कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ भय रूप से किया स्वागत जिसके बाद पाली रोड स्थित होटल P.S विधायंस में जंनस्वाद आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशांत किशोर ने कीया इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता वह जनता और समाजसेवी उपस्थित थे, सभी लोगों से प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सभी लोग हमसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं इसका जवाब हम देने के लिए तैयार हैं बारी-बारी से सभी लोगों ने अपना सवाल रखा और सभी लोगों की सवाल पर जवाब देते दिखे प्रशांत किशोर, वही जब डेहरी के चर्चित समाज सेवी गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले शिव गांधी ने उनसे जनसुराज पार्टी पर सवाल पूछा की जनसुराज पार्टी की रजिस्ट्रेशन कब हुआ था? क्योंकि शिव गांधी को यह मालूम है कि प्रशांत किशोर दूसरे की पार्टी को चला रहे हैं इसी को क्लियर करने के लिए जब शिव गांधी ने प्रशांत किशोर से जनसुरज पार्टी का के बारे में सवाल पूछा कि जैन सूरज पार्टी की रजिस्ट्रेशन कब हुआ था तो प्रशांत किशोर ने जवाब में बताया कि हमारी पार्टी 2 अक्टूबर 2024 बिहार को एक करोड़ लोगों ने साथ मिलकर पार्टी बनाया, इसके बाद शिव गांधी ने बोला कि पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह भाजपा के 2 MP रहे उनके द्वारा ही पार्टी का रजिस्ट्रेशन 2022 में ही कराया गया था तो फिर आप 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी बनाने की बात कैसे कह रहे हैं, कही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती रहता है उसी का सारा क्रेडिट लेने के लिए यह डेट को रखा गया जिसके बाद स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए प्रशांत किशोर, जिसके बाद शिव गांधी ने प्रशांत किशोर पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं आज भारी संख्या में नौजवान प्रशांत किशोर के पीछे दौड़ रहे है, तो क्या उन लोगों को भी प्रशांत किशोर धोखा देने का काम करेंगे या अपनी पार्टी से कार्यकर्ताओं को टिकट भी देंगे, प्रशांत किशोर ने पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष बनाया मनोज भारती जी को मनोज भारती एक i.F.S है और बहुत से कंट्री में राजदूत के रूप में रहे हैं उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया लेकिन किसी भी मीटिंग में उनका चेहरा नहीं दिखाई देता है उनको लोग आज जानते भी नहीं है तो मुझे ऐसा लगता है कि प्रशांत किशोर जी को छोड़कर टीम में हमको डेमोक्रेसी बहुत कम दिख रहा है क्योंकि वन मैन शो हो रहा है,

Taza Khabar