August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*

रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*

रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*

*डेहरी रोहतास से ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

रोहतास*रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट–डेहरी ऑन सोन के निरीक्षक राम विलास राम,उप निरी,मनोज कुमार,उप निरी. शिवराज शाह,आरक्षी सर्वोदय पासवान,आरक्षी उमेश कुमार सिंह एवं अपराध आसूचना शाखा रेलवे सुरक्षा बल-गया के निरीक्षक चंदन कुमार एवं आरक्षी दीपक कुमार ओझा अपराध नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर गस्त अपराधिक गतिविधी निगरानी के क्रम में संजय प्रसाद, उम्र करीब-58 वर्ष,पिता-स्व. हीरा लाल साह, निवासी–नटवार रोड विक्रमगंज रजिस्ट्री कार्यालय के पास वार्ड-24,थाना-विक्रमगंज, जिला-रोहतास (बिहार) नाम के एक व्यक्ति को 25 किलो 080 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत:-रूपये 5,00,000/(पांच लाख रुपए) के साथ विधिक कार्यवाही करते हुए अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर पकड़ा गया। मौके की समस्त कागजी कार्यवाही के उपरांत जप्त गांजा एवं गिरफ्तारशुदा को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना सोन नगर को सुपुर्द किया गया l

Taza Khabar