रोहतास29सितम्बर25* दर्दनाक सड़क दुघर्टना ऑटो व ट्रक में जोरदार टक्कर, दो बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत
____________________________________
रोहतास से मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻
रोहतास जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मामा और उसके भगिना-भागिनी हैं। दरअसल, ऑटो चाल 22 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन सुनीता देवी, 8 वर्षीय भगिना आयुष कुमार एवं 10 वर्षीय भगिनी सोनाक्षी कुमारी को लेकर उनके मायके जा रहे थे। इसी दौरान तिलौथू थाना क्षेत्र में रेड़िया गांव के पास ऑटो और ट्रक में टक्कर हुई। जिसमें चितरंजन यादव, सोनाक्षी कुमारी और आयुष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के वक्त ट्रक की स्पीड 80 से ज्यादा थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चला रहे चितरंजन का शव ड्राइविंग सीट से बाहर लटक गया था। वहीं बच्चे का शव पिछली सीट पर पड़ा था। बगल में बैठी बहन की बॉडी अकड़ गई थी। उसकी गोद में बेटी का शव था। हालांकि, बहन इलाज चल रहा है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बच्चे के दादा ने बताया कि दोनों बच्चे दुर्गा पूजा का मेला देखने अपने नानी के घर जा रहे थे। मैंने उन्हें 2 हजार रुपए भी दिए थे। बच्चे बोल रहे थे कि मामा गांव जा रहे हैं वहां पर दशहरा में मिठाई खरीद कर खाएंगे। क्या पता था ऐसा कुछ हो जाएगा। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह