*रोहतास29अप्रैल25 बढ़ते नशेड़ी वह,अपराध को लेकर भय के साए में जिंदगी यापन कर रहे हैं डेहरी नगर वासी के लोग*
रोहतास जिले में हर रोज नए-नए घटना सुनने वह देखने को मिल रहे हैं इसकी मुख्य वजह नशा खरोनी की बताई जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि नशा सेवन करने के लिए ज्यादातर नाबालिक लड़के चोरी चैन मोबाइल रूपए पैसे छिन्तई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं,शहर वासियों का कहना है कि अगर प्रशासन समय-समय पर पेट्रोलिंग गस्ती हर जगह करती तो इन सब घटनाओं पर लगाम लग सकती है प्रशासन की लापरवाही की वजह से पूरे रोहतास में अपराध चरण सीमा पर है अपराधियों को हौसले इतने बुलंद है कि हर रोज बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं, ताजा मामला बाबूगंज डाक बंगला उर्दू प्राथमिक विद्यालय बालिका का है जहां नशा करने वाले नशेड़ी लोग टॉयलेट का गेट कबाड़ने की कोशिश किया दरवाजा कुंडी में फंसने की वजह से बाहर नहीं निकल सका तो दरवाजे को वैसे ही छोड़ भाग निकले, स्कूल मैडम का कहना है कि स्कूल परिसर की एरिया में नशा खरोनी ज्यादा बड़ा रहता है जिस करण स्कूल में बच्चियां आने से भी डरती हैं और स्कूल को भी क्षति पहुंचाते हैं इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दी गई मगर पुलिस प्रशासन की तरफ से कुछ भी नहीं किया गया स्कूल मैडम मीडिया के माध्यम से प्रशासन से यह मांग की है कि स्कूल की टाइमिंग में पुलिस प्रशासन की गश्ती हो ताकि नशा के करने वाले मैं डर भए हो और सभी लोग सुरक्षित रहें
More Stories
मथुरा 29अप्रैल25*थाना राया पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा 29 अप्रैल 25*थाना राया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार। 304 ग्राम अवैध गांजा बरामद*
मथुरा 29अप्रैल25*निरीक्षण- जिला कारागार मथुरा*