March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास27फरवरी25*बालू गाड़ी की टक्कर से एक नौजवान युवक की हुई मौत*

रोहतास27फरवरी25*बालू गाड़ी की टक्कर से एक नौजवान युवक की हुई मौत*

*बिग ब्रेकिंग डेहरी रोहतास से*

रोहतास27फरवरी25*बालू गाड़ी की टक्कर से एक नौजवान युवक की हुई मौत*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

बताया जा रहा है कि मृतक ऐजाज आलम उम्र 20 वर्ष जो शाम 7:30 बजे बाजार से सब्जी लेकर अपने घर मथुरी के लिए अपाची बाइक से जा रहे थे तभी बेलगाम बालू लोड ट्रक डालमिया नगर की ओर से आ रही थी और चूना भट्टा के पास ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ट्रक चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया मौत की खबर मिलते परिजनों मैं कोहराम मच गया बूढी मां का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक तीन भाइयों में से सबसे बड़ा था दोनों भाई और बुढी मां को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है वही मोहल्ले वासी भी इस घटना को सुनकर गमगीन हो गए
वहीं शहर वासीयों क्या कहना है कि जब से मकराईन ब्रिज टूटा है तब से ही लगातार बालु की बड़ी-बड़ी गाड़ियां कैनाल रोड जक्की बीघा चूना भट्टा डालमिया नगर होते अकोढी गोला के रास्ते सभी बालु घाटों में पहुंचती है जिससे शहर वासी बहुत भय के साए में अपनी जिंदगी यापन करने को मजबूर है इसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी तक किया गया फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज बालू गाड़ी से ही एक युवक की जान चली गई

शहर वासी प्रशासन से इस घटना में मृत व्यक्ति को मुआवजा दिलाने मांग की है, और जिला प्रशासन से अपनी व,अपने बच्चों की जान माल की सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही है कि वक्त रहते बालू गाड़ियों को दूसरे रास्ते से चलने का आदेश किया जाए ताकि शहरवासी सुरक्षित अपनी जिंदगी यापन कर सके नहीं तो सड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.