March 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास26फरवरी25*अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री 5 वर्ष की बच्ची उमरा की हत्या के उपरांत उनके परिवार से मिले*

रोहतास26फरवरी25*अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री 5 वर्ष की बच्ची उमरा की हत्या के उपरांत उनके परिवार से मिले*

रोहतास26फरवरी25*अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री 5 वर्ष की बच्ची उमरा की हत्या के उपरांत उनके परिवार से मिले*

*बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान आज डेहरी के न्यू डिलिया मुहल्ले में 5 वर्ष की बच्ची उमरा की हत्या के उपरांत उनके परिवार से मिले*

*और उन्हें सांत्वना दी। परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें पूरी तरह न्याय मिलेगा और इस दर्दनाक घटना में जो भी लोग संलिप्त हैं, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️*

*इस संबंध में रोहतास SP से बात की और उन्हें निर्देश दिया कि इस केस की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। जो भी दोषी हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन को भी आदेश दिया कि इस मामले की पूरी जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाए, ताकि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच न सके।*

*इस दुख की घड़ी में हम उमरा के परिवार के साथ हैं और हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।*

*प्रशासन पर बड़े आरोप लगाते हुए पीड़ित उमरा की मां का कहना है कि हमारी बच्ची की पुलिस की लापरवाही के कारण जान गई है एसपी रोशन कुमार के द्वारा दिए गए बयान को नकारते वह बड़े आरोप लगाते हुए उमरा की मां ने कहा कि हमारी बच्ची उमरा जिस वक्त लापता हुई थी उस दिन मैंने अपनी बच्ची को और भी कपड़े पहनाए थे मगर पुलिस के द्वारा जिस दिन बच्ची का शव बरामद किया गया उस दिन बच्ची के शरीर से और कपड़े गायब थे, जिससे यह साबित होता है कि हमारी बच्ची उमरा को बहुत दिन तक जीवित रखा गया था और आसपास में ही रखा गया था और कहा मेरा दिल बार-बार कह रहा था मगर प्रशासन मेरी बात को अनसुना करते हुए मोहल्ले के घरों का अच्छे तरीके से तलाशी नहीं की थी, जिसके बाद मौका मिलते ही अपराधियों ने मेरे बच्ची की हत्या कर शव को पास के गड्ढे में फेंक दिया।*

*वही मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री जमा खान ने कहा कि घटना जो है बहुत दुखद घटना घटी है घटना कैसे घटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ क्लियर कहा जा सकता है रिपोर्ट में स्पष्ट होने के बाद इस घटना में जो भी लोग सम्मिलित होंगे उनको किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा यह हमारा वादा और हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का भी वादा है कि पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना है, वही न्याय की बात पर एक पत्रकार ने जब मंत्री जमा खान से 4, वर्ष पूर्व अपह्रत व, हत्या पर सवाल पूछा तो मंत्री जी जवाब देने में फंसते दिखे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके मिडिया को, इसी घटना को राजद विधायक फतेह बहादुर ने जब सदन में सवाल उठाया था तो सरकार में बने मंत्री बिजेंद्र यादव भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके थे सदन को इनके सरकार में ही घटित घटनाओं में पीड़ित लोगों को अब तक न्याय नहीं मिला तो आगे क्या गारंटी है कि मासूम बच्ची उमरा के परिजनों को भी इंसाफ मिलेगा?*

*क्या? मंत्री जमा खान पीड़ित को न्याय एवं इंसाफ दिलाएंगे यह देखने का विषय होगा*

*वहीं स्थानीय शहर वासियों का कहना है कि अभी चुनाव का समय नजदीक है इसलिए राजनीतिक दल के लोगों का आना-जाना लगा हुआ है आकर बड़े-बड़े वादे करके तो चले जा रहे हैं देखना यह होगा कि यह पूरा भी होगा कि सिर्फ वादों में ही सीमित रह जाएगा*

*पीड़ित परिवार के घर मौजूद GM,अंसारी, जेडीयू के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, प्रमोद सिंह अजय कुशवाहा मोहम्मद इकराम अंसारी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे कक्कू खान समाजसेवी अशोक भारद्वाज, भीम आर्मी के सोनू खान, जाप नेता सरफुद्दीन अंसारी सैयद नफीस करीम एवं सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित दिखे।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.