रोहतास26जनवरी25*अभिनव कला संगम द्वारा किया गया झंडा रोहण।
रोहतास से मो0 इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक।
जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के सम्मान के प्रति समर्पित 76वां गणतंत्र दिवस का झंडा तोलन मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के सब्जी मंडी स्थित आवास पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद वारिस अली के द्वारा
किया गया जहां ध्वजा रोहण के समय उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया वही एक दूसरे को बधाई भी दिए एवं मिठाइयां और जलेबी भी बांटी गई इस दौरान डॉक्टर एस.के. निषाद ,मानसिंह कृष्ण अग्रवाल,मुक्ति नारायण पांडे विनोद गुप्ता राजकुमार गुप्ता मिथिलेश कुमार ,रविकेश जी हरेस कुमार सहित संस्था की ओर से जीवन प्रकाश गुप्ता
नंदन कुमार,मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,संतोष सिंह,रवि तिवारी,मुकेश राज विजय चौरसिया कलाम हाशमी , मोहम्मद शादाब सिद्दीकी,शिव गुलाम,संजय गुप्ता,अजय सिन्हा,कार्तिक कुमार विजयवंशी,जीतू सिंह,पिंटू सिंह दिग्विजय सिंह,मोहम्मद सरफराज आलम उर्फ राजू सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे
More Stories
रोहतास27जनवरी25*आवासीय सनबिम पब्लिक स्कूल डेहरी में गणतंत्र दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
पूर्णिया बिहार 27 जनवरी 25* प्रो-स्पोर्ट्स द्वारा पूर्णिया के साइकिल चैंपियनों का सम्मान समारोह।
मथुरा27जनवरी25* प्रेमी की हत्या करने वाली महिला व 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार