July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*रोहतास25मई25*नि:शुल्क शिक्षा की मिसाल: 80 छात्र बने बिहार पुलिस सिपाही | सासाराम अब केवल नाम नहीं, एक प्रेरणा है- DIG सत्य प्रकाश*

*रोहतास25मई25*नि:शुल्क शिक्षा की मिसाल: 80 छात्र बने बिहार पुलिस सिपाही | सासाराम अब केवल नाम नहीं, एक प्रेरणा है- DIG सत्य प्रकाश*

*रोहतास25मई25*नि:शुल्क शिक्षा की मिसाल: 80 छात्र बने बिहार पुलिस सिपाही | सासाराम अब केवल नाम नहीं, एक प्रेरणा है- DIG सत्य प्रकाश*
_________________________ *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍️* _______________

सासाराम स्थित महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी मंजिल पाई जा सकती है। इस वर्ष इस नि:शुल्क शिक्षण संस्थान से पढ़े लगभग 80 छात्र बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं।

*सम्मान समारोह में DIG ने बढ़ाया हौसला*

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह, डायरी और पेन प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को सेवा के दौरान कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी बनाए रखने की सीख दी।

*अब केवल नाम नहीं, सासाराम एक प्रेरणा है” डीआईजी सत्य प्रकाश*

अपने संबोधन में डीआईजी ने कहा,
“पहले हम केवल अखबारों में सासाराम का नाम पढ़ते थे, लेकिन यहां आकर यह देखना सुखद है कि संसाधनों की कमी के बावजूद बच्चे अनुशासन और मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं। महावीर टेस्ट सेंटर एक सच्चा उदाहरण है कि सपनों को बिना कीमत चुकाए भी साकार किया जा सकता है।”

*भविष्य के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन*

समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी छात्रों को सेवा भावना, अनुशासन और समर्पण का मूलमंत्र दिया। इसके साथ ही संस्था में अध्ययनरत छात्रों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिशा और प्रेरणा भी दी गई।

*ज़मीन पर बैठकर सपने गढ़ते हैं छात्र*

महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पूरी तरह नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। छात्र ज़मीन पर बैठकर सेल्फ स्टडी करते हैं, ग्रुप डिस्कशन करते हैं और नियमित टेस्ट प्रैक्टिस के जरिए तैयारी करते हैं। आज तक इस संस्थान के 2500 से अधिक छात्र देशभर में राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।

*“यह सिर्फ कोचिंग नहीं, उम्मीद की किरण है” संस्थापक छोटेलाल सिंह*

संस्थान के संस्थापक छोटेलाल सिंह बताते हैं कि,
“यह संस्था उन बच्चों के लिए है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। हम उन्हें वह मंच देना चाहते हैं, जिससे वे न केवल परीक्षा पास करें, बल्कि आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ें।”

*शिक्षा का असली अर्थ जिंदा है यहां*

इस सादगीपूर्ण लेकिन उच्च प्रभावशाली प्रयास ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा तब सबसे मजबूत होती है जब उसका उद्देश्य सिर्फ नौकरी दिलाना नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देना हो।

सभी सफल छात्र छात्राओं और महावीर क्विज सेंटर के संचालकों को “यूपी आज तक टीम” कि ओर से ढ़ेरों शुभकामनाएं 🎉
.
.
#Upaajtak News chanal #success #sasaram #motivation #rohtas #rohtaspolice #bihar #BiharPolice

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.