October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास25फरवरी25*SP ने बताया अब तक क्या किया गया उमरा के लिए 🤔👇🏻*

रोहतास25फरवरी25*SP ने बताया अब तक क्या किया गया उमरा के लिए 🤔👇🏻*

रोहतास25फरवरी25*SP ने बताया अब तक क्या किया गया उमरा के लिए 🤔👇🏻*
*हम सभी की प्यारी उमरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा उठाए गए कदम:-*

*👉सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन उमरा के जाने या किसी संदिग्ध व्यक्ति के मूवमेंट का कोई सुराग नहीं मिला।*

*👉 घटनास्थल के पास के गड्ढों का पानी मोटर से निकाला गया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला।*

*👉 परिवार के साथ मिलकर मोहल्ले के लगभग सभी घरों की तलाशी ली गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।*

*👉 सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर सूचना साझा की गई।*

*👉पुलिस ने विशेष अनुसंधान दल गठित कर संदिग्धों से पूछताछ की।*

*👉 सीमावर्ती जिलों के थानों और रेलवे स्टेशनों पर भी सूचना दी गई।*

*👉बच्ची का पूर्ण विवरण और फोटोग्राफ सहित पोस्टर तैयार कराए गए और उन्हें जिले के प्रत्येक थाना, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर चिपकवाया गया।*

*👉 बच्ची की गुमशुदगी की सूचना चाइल्ड मिसिंग एवं ट्रैफिकिंग पोर्टल पर अपलोड कराई गई।*

👉 जिले की चाइल्ड हेल्पलाइन एवं बाल-कल्याण समिति को भी सूचना दी गई, ताकि किसी भी संभावित मदद को सक्रिय किया जा सके।
👉 गुमशुदगी की रिपोर्ट सीआईजी प्रकाशन के लिए भेजी गई, जिससे व्यापक स्तर पर इस मामले की जानकारी फैलाई जा सके।

👉 बच्ची की गुमशुदगी की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मामले से अवगत हो सकें और किसी भी तरह की उपयोगी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकें।

*👉अंत में शव ढूंढने में पुलिस को ही सफलता !*

*👉पुलिस ने पुनः नए सिरे से जांच शुरू किया तो उमरा खान का शव उसी स्थान के पास मिला, जहाँ आखिरी बार उसे देखा गया था। कचरे और दलदल से भरे इलाके में उसका शव बरामद हुआ।*

*👉हर एंग़ल से होगी जांच, मिलेगा न्याय 🇮🇳*

*👉SP रौशन कुमार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कारण को नहीं छोड़ा जाएगा।, हर एंग़ल से जांच होगी। पुलिस ने घर के पास से ही शव को ढूंढ निकाला है।*

*👉3 डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराई गई है । डायटम टेस्ट हेतु एफएसएल जांच भी कराई गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा और केस को मंजिल तक पहुंचाया जाएगा । उमरा को जरूर न्याय मिलेगा।*

*imran Ali ki report*
*UPAAJTAK✍️* *Rohtas,Police,Dehri Rohtas*

Taza Khabar