रोहतास25फरवरी25*सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने डेहरी ऑन सोन पहुंचे और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
डेहरी ऑन सोन के रामारानी चौक के पास मोहल्ले से गुमशुदा बच्ची को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार से मिले
सांसद पप्पू यादव ने कहा बीते
दिन अपराधियों ने रोहतास के डेहरी ऑन सोन स्थित न्यू डेलिया निवासी छोटू खान की पाँच वर्षीय भतीजी उमराह खान का अपहरण कर निर्मम ह.त्या कर दी थी। घटना की जानकारी के बाद हम पीड़ित परिवार से मिले। पूरी जानकारी ली। यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि प्रशासन की लचर कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
हम पीड़ित परिवार से मिले और उनके दुख में शामिल हुए। मासूम सी बच्ची के असमय जाने का ग़म इतना है, कि शायद शब्द कम पड़ जाएं। हम उमराह को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव संघर्ष करेंगे और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएंगे।
न्याय की इस लड़ाई में हम सबको एकजुट✊ होना होगा

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*