रोहतास24सितम्बर24*शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री वितरण किया गया*
भारतीय मानवाधिकार संगठन के रोहतास जिला ग्रामीण इकाई के द्वारा शिक्षा आपके द्वारा अभियान के तहत रोहतास जिला के ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों अनुभा सिन्हा,गोविंद कुमार,वारिस अली, रोहित राहुल कुमार,राजीव सिह वेद प्रकाश शर्मा द्वारा डेहरी डालमियानगर के वार्ड संख्या 1, 3 एवं 7मे पुस्तक, कॉपी एवं पेंसिल साथ में बच्चों को चॉकलेट भी दिया गया संस्था के जनरल सेक्रेटरी एवं कार्यवाहक जिला प्रभारी ने बताया कि यह प्रोग्राम डेहरी डालमियानगर के वार्ड संख्या 1 से लेकर 39 वार्ड तक जितने भी स्लम एरिया में बच्चे हैं उनमें पहुंच कर शिक्षा आपके द्वारा कार्यक्रम की उपलब्धि साबित की जाएगी बच्चों को किताब पेंसिल कटर कॉपी जरूरत का सामान नगर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर दिया जाएगा संस्था के लोगों के द्वारा तथा कुछ सहयोगी अपने लोगों से बच्चों का किट उपलब्ध होने पर अगली कार्रवाई निरंतर चलेगी इस कार्यक्रम से अबोध बालक में खुशी देखी गई एवं संगठन के लोगों को भी पुण्य के कार्य से अंतर आत्मा को खुशी महसूस हुआ वार्ड नंबर 1 में वार्ड पार्षद रीना देवी सेविका सुशीला कुमारी किरण देवी केंद्र संख्या 83 फिर सेविका ज्योति कुमारी सहायिका कमला कुमारी सोनी कुमारी रिंकी देवी उपस्थिति रही
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*