July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास24अक्टूबर24*राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए ग़ालिब अकादमी दिल्ली द्वारा बिहार से डॉक्टर शगुफ्ता रिजवी चयनित*

रोहतास24अक्टूबर24*राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए ग़ालिब अकादमी दिल्ली द्वारा बिहार से डॉक्टर शगुफ्ता रिजवी चयनित*

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*रोहतास से*

रोहतास24अक्टूबर24*राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए ग़ालिब अकादमी दिल्ली द्वारा बिहार से डॉक्टर शगुफ्ता रिजवी चयनित*

*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️*

*रोहतास जिले के अंतर्गत चेनारी की रहने वाली महान स्वतंत्रता सेनानी जमीरउल्लाह मियां की पोती एवं सरफराज अंसारी की पत्नी को उर्दू भाषा साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ नई दिल्ली गार्लिन अकादमी की ओर से विश्वविद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए शिव स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष शाहबादी ने हमारे वरिष्ठ पत्रकारों को बताया कि डॉक्टर शगुफ्ता एक प्रतिभाशाली महिला है जिन्हें उर्दू पढ़ने की दिलचस्पी बचपन से थी और उन्होंने दिन-रात मेहनत करते हुए अपने मुकाम को हासिल किया है उर्दू भाषा में उनकी अच्छी पकड़ है उनके कार्य शैली को देखते हुए राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड की ओर से उनका चयन किया गया है सम्मान एवं पुरस्कार के लिए उन्हें संस्था द्वारा नई दिल्ली स्थित ग़ालिब अकादमी में आगामी 3 नवंबर 2024 को आमंत्रित किया गया है जहां उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा डॉक्टर रिजवी को उक्त पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद दी है।*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.