रोहतास23मार्च25*रमजान बुराइयों से बचाता है और अमन एवं भाईचारे का पैगाम देता है दावते इफ्तार पार्टी ÷डॉ निर्मल सिंह*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
रोहतास ज़िले के प्रख्यात चिकित्सा एवं गरीबों के मददगार चर्चित डॉ निर्मल कुशवाहा ने कहा कि अमन चैन का संदेश देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम सभी को करना चाहिए दावत इफ्तार से सभी धर्म के लोगों को मिलने जुलने का मौका मिलता है आपस में मिलत बढ़ती है रोज़ा एक ऐसा पर्व है जिसे रहमत बरकत का महीना कहते हैं रोज इंसानी जिस्म को निरोगी बनता है। डॉ निर्मल ने सोन न्यूज़ बिहार के टीम को बताया कि चिकित्सा विज्ञान के अनुसार इंसान को 365 दिन में एक बार 20 से 25 दिन तक लगातार कम से कम 8 से 10 घंटा उपवास रखना चाहिए। इस दौरान इंसान के जिस्म से बुरा रक्त को जिस्म अपना ख़ुराक बना कर उसको नष्ट कर देती है। 200 से अधिक बीमारियाँ इंसान के जिस्म से गायब हो जाती है। टोक्सिन को बाहर निकालता है और फालतू फैट को भी कम करता है ऐसा करने से शरीर स्वस्थ होता है समाज में जो गलत किस्म के लोग हैं वह भी इस महीने में सुधार जाते हैं। इसी का एक मिशाल है रोजा रखना। जिसको इस्लाम में सबसे अव्वल माना जाता है। इबादत और फ़र्ज़ के तौर पर रोज़ा इंसान को नया शरीर बना कर दे देता है। हम सबको रोज़ा की उपवास रखना चाहिए। मुझे मालूम है कि अमन चैन का संदेश देता है रोज और इफ्तार पार्टी हमारे मुख्यमंत्री जी भी अपने आवास पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से ऐसा आयोजन किए हैं जिसमें मुस्लिम समाज के और सभी धर्म के लोग पहुंच कर देश के तरक्की की दुआ मांगे हैं इसीलिए यहां मैं भी गंगा जमुनी तहजीब को लेकर दवाते ए इफ्तार का आयोजन किया। इस इफ्तार में काफी संख्या में मुस्लिम और हिन्दू धर्म के लोगो ने हिस्सा लिया। डॉ निर्मल ने सभी रोजेदारों को वाटिका में प्रवेश द्वार पर टोपी और अतर लगा कर स्वागत किया। सभी लोगो ने रोज़ा का इफ्तार किया। इफ्तार के बाद वही नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद रोज़ा पर एवं आयोजन पर चर्चा की गई। मोके पर जदयू के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा अंसार कॉन्फ्रेंस के डेहरी नगर अध्यक्ष मुमताज अंसारी, विनय कुमार चंचल एकराम अंसारी, तौकीर अंसारी, जावेद, आजाद हुसैन, अख्तर अंसारी, मो तस्लीम उल हक, ईशा अंसारी इमरान अली, मुन्ना कुशवाहा, वरिष्ठ अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, सरफुद्दीन अंसारी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चन्द्रवंशी, अधिवक्ता अंगेश अरुण शर्मा पार्षद मुजीब अंसारी, राकेश विश्वकर्मा काली बाबू, लल्लू चौधरी,सहित काफी संख्या में विभिन्न दलों के नेता व रोजेदार शामिल हुए।
More Stories
रायबरेली03अप्रैल25*पुरासी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग आगजनी की घटना में करीब पंद्रह हजार का नुकसान
वाराणसी03अप्रैल25*अस्पतालो में आने वाले मरीज डाक्टरों के लिए भगवान: डॉ लालजी
पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल 25 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित