July 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास21जुलाई25*इंद्रपुरी बराज पर मोहब्बत में बिखर गई रिया की जिंदगी 💔 लगाई नदी में छलांग और कहानी अधूरी रह गई…

रोहतास21जुलाई25*इंद्रपुरी बराज पर मोहब्बत में बिखर गई रिया की जिंदगी 💔 लगाई नदी में छलांग और कहानी अधूरी रह गई…

रोहतास21जुलाई25*इंद्रपुरी बराज पर मोहब्बत में बिखर गई रिया की जिंदगी 💔 लगाई नदी में छलांग और कहानी अधूरी रह गई… नदी सब बहा ले गई 😑 लोग देखते रहें 😳*
____________________________________________
इंद्रपुरी बराज की चुपचाप बहती सोन नदी,अचानक चश्मदीदों की भीड़, पुलिस सायरन और डर से भरे चेहरों का गवाह बनी। संझौली थाना क्षेत्र के खैरहा गांव की रहने वाली युवती रिया सिंह ने,अपने प्रेमी नीरज शर्मा से झगड़े के बाद, नदी में छलांग लगा दी।

रिया पिछले कुछ दिनों से दरिहट में अपनी बुआ के घर आई थी। यहां के नीरज शर्मा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था । पड़ोस और बाजार के रास्तों से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरे संबंधों में बदल गई। लेकिन, जैसे-जैसे रिश्ता बढ़ा, उसके भीतर की दरारें भी गहराने लगीं।

रविवार को दोनों इंद्रपुरी बराज घूमने पहुंचे थे। वहां किनारे पर बैठकर बातें कर रहे थे, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी बात को लेकर बहस तेज़ हो गई। रिया अचानक खड़ी हुई और देखते ही देखते नदी में छलांग लगा दी।

*👉 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी को लिया हिरासत में*

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नीरज को हिरासत में ले लिया गया। डेहरी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम संबंधों से जुड़ा मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से लेकर युवती के परिवार से बातचीत तक हर पहलू की जांच की जा रही है।

NDRF की टीम घटना के 18 घंटे बाद भी शव नहीं तलाश पाई है। बराज का पानी उफनता हुआ है और बहाव तेज है, जिससे तलाश अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।

*👉 एक आम जगह, एक असामान्य अंत*

इंद्रपुरी बराज, जो आम तौर पर लोगों के लिए राहत और सैर-सपाटे की जगह है, अब एक संभावित आत्मह;त्या की कहानी का गवाह बन गया है। रविवार को वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। झगड़े और छलांग के बाद अफरा-तफरी मच गई। किसी ने वीडियो नहीं बनाया, किसी ने रोकने की कोशिश की, लेकिन सबकुछ कुछ ही सेकंड में हो गया।

*👉 क्या यह एकमात्र रास्ता था?*

ऐसे मामलों में अक्सर सवाल पीछे छूट जाते हैं—क्या कोई इसे रोक सकता था? क्या युवती अकेली थी? क्या सामाजिक या पारिवारिक दबाव उसकी मन:स्थिति को प्रभावित कर रहा था?
ये सवाल पुलिस जांच का हिस्सा हैं, लेकिन समाज के लिए भी सोचने का विषय हैं।

👉 *अब आगे क्या?*

रिया सिंह अभी भी लापता है। नीरज से पूछताछ जारी है । पुलिस का कहना है कि यह “सेंसिटिव मामला” है और निष्पक्ष जांच की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि निजी रिश्तों के तनाव, जब संवादहीनता में बदलते हैं, तो वे सार्वजनिक त्रासदी में तब्दील हो सकते हैं।
.
.
#Upaajtak #love # #dehrionsone #BreakingNews #rohtas #bihar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.