रोहतास21अप्रैल25*दिनारा गांवों में बीती रात आपसी विवाद में दो की हत्या,
स्वर्ण व्यवसाई हत्या मामले में पुलिस ने दो नामजद को गिरफ्त में लिया*
रोहतास से मो0 इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
रोहतास के दिनारा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बीती रात हुए दो हत्याकांड मामले में पुलिस की छापेमारी जारी हैं। स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों निखिल कुमार एवं शिवजी सेठ को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि दिनारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक मृतक की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय पंकज पांडे के रूप में की गई। वहीं दूसरे मृतक की पहचान स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस बर्मा के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश में 23 वर्षीय पंकज पांडे की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने पंकज पांडे की हत्या के संबंध में तोड़ा गांव निवासी टूना पांडे और रिंटू पांडे के खिलाफ दिनारा थाना में केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
वहीं, दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा गांव में स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस कुमार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पहले आभूषण से भरा झोला छीना, फिर गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधियों ने व्यवसायी को सीने और दाहिने हाथ में कुल तीन गोलियां मारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी रौशन कुमार भी दोनों घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..