*बिग ब्रेकिंग*
*डेहरी रोहतास से*
रोहतास21अगस्त24*अभिनव कला संगम ने निकला शांतिपूर्ण रूप से कैंडल मार्च*
ज़ीले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम के तत्वाधान में कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बर्बरता के ख़िलाफ़ आज अ, क,स, ने डेहरी थाना चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकला, ईस उद्देश्य के साथ की उस बच्ची को जल्द से जल्द इंसाफ़ मिले और उसके मुजरिम को जल्द से जल्द क़ानून के द्वारा सज़ा मिले, ईस कैंडल मार्च की अगुआई (अ क स) के निदेशक संजय सिंह (बालाजी) ने किया, ईस कैंडल मार्च में संस्था के अध्यक्ष मो.वारिस अली (पत्रकार),सचिव नंदन कुमार किरन श्रीवास्तव,संतोष सिंह पिंटू जी (पत्रकार) मनोज पांडेय, मोहम्मद सदाब,उमेश प्रसाद, विजय चौरसिया, रवी तिवारी,सैफ़ुल हक़,पंकज कुमार,बहुत चर्चित संघर्षसिल समाजसेवी शिव गांधी उपस्थित रहे
संस्था के सभी सदस्यों एवम समाजसेवियों के द्वारा अंबेडकर चौक पर 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी!
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍🏻*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 : 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * आज का पंचांग। ..
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*