November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास21अक्टूबर24*फुटबॉल ताकत और दिमाग का खेल है। :-अधिवक्ता रवि शेखर*

रोहतास21अक्टूबर24*फुटबॉल ताकत और दिमाग का खेल है। :-अधिवक्ता रवि शेखर*

*बिग ब्रेकिंग*
*डेहरी रोहतास से*

रोहतास21अक्टूबर24*फुटबॉल ताकत और दिमाग का खेल है। :-अधिवक्ता रवि शेखर*

*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️*

*डालमिया नगर फुटबॉल क्लब सासाराम एक्सपोर्टिंग क्लब एवं एकलव्य सासाराम के संयुक्त तत्वाधान फुटबॉल का लीग मैच डालमियानगर में चलाया जा रहा है जिसको देखने के लिए गांव और शहरी क्षेत्र के लोगों की भीड़ अच्छी जमा हो रही है फुटबॉल के ही बल पर विजेता बनने के बाद रिजर्व बैंक पटना में नौकरी कर रहे नौशाद आलम उर्फ गुड्डू ने बताया कि डेहरी के सर जमीन पर वर्षों से फुटबॉल मैच खेलने का दौर चलता रहा पुराने खिलाड़ी धीरे-धीरे गुजरते गए इसलिए मैंने नौजवान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए फुटबॉल लीग मैच का आयोजन खुले तौर पर डालमियानगर मैदान में करने का हौसला किया जिसका परिणाम है कि अच्छे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है उन्होंने कहा कि डालमियानगर के मैदान पर ही फुटबॉल प्रेमियों का सर ऊंचा हो रहा है क्योंकि डेहरी पड़ाव मैदान को अवैध कब्जा और भीषण गंदगी एवं खराब व्यवस्था के वजह से फुटबॉल खिलाड़ियों का हौसला टूट गया था मैं चाहता हूं कि फुटबॉल के नए खिलाड़ियों में इतना जोश भर दो के रोहतास के जांबाज खिलाड़ी देश स्तर पर नाम ऊंचा करें इसके लिए सरकार का भरपूर सहयोग हमें चाहिए डेहरी और डालमिया नगर में जो मैदान है उसका उपयोग आगामी दिनों में अवश्य किया जाएगा वरिष्ठ खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग सरकार का सहयोग के बिना यह नहीं है उल्लेखनीय है कि डालमियानगर के मैदान में सासाराम और डेहरी के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच मैच खेला गया जिसमें दोनों पक्ष मजबूती से मैदान में जमे रहे प्लांट के बाद अंतिम जीत डेहरी की हुई*

*मैच के मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह(उर्फ)बालाजी को अंग वस्त्र दे कर नौशाद आलम ने सम्मानित किया* *उक्त कार्यक्रम में अवधेश अहीर कीर्तन श्रीवास्तव राजेश्वर जी अफजल मलिक मोहम्मद सोहराब शकील आलम रवि पप्पू वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली पत्रकार मोहम्मद इमरान अली इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद रहे*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.