रोहतास2अगस्त25*बिहार के भविष्य नौजवानों की तकदीर है तेजस्वी यादव: विनय चंचल*
___________________________________
*डेहरी रोहतास से ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
____________________________________
डेहरी ओन सोन रोहतास
राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विनय चंचल के नेतृत्व में पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित नाई अधिकार सम्मेलन, में भाग लेने के लिए दर्जनों गाड़ियों से सैकड़ो लोग रवाना हुए। उन्होंने कहा कि हम लोग नाई अधिकार सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना प्रस्थान कर रहे हैं जिसमें मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय के महायोद्धा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव रहेंगे। उक्त सम्मेलन में नाई समाज की जनसंख्या के अनुरूप आगामी विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने की मांग की जाएगी साथ ही अपनी एक जुटता भी दिखाई जाएगी।
तथा दूसरे मामलों में नाई समाज अपने अधिकार के लिए मांग को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य और नौजवानों की तकदीर है तेजस्वी यादव,
तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस मौके पर संजय शर्मा, नारायण ठाकुर, हरिदास शर्मा, सुनील ठाकुर, प्रवीण शर्मा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*