July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*

रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*

रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
—————————————————
*डेहरी रोहतास से ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
—————————————————
आज दिनांक-19-07-25 को निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम एवं अपराध आसूचना शाखा रेलवे सुरक्षा बल गया के निर्देश एवं नेतृत्व में सउनि/जे.पी.चतुर्वेदी, प्र.आ. रामाशंकर सिंह,आरक्षी अभिमन्यु सिंह एवं अपराध आसूचना शाखा रेoसुo बo-गया के निरीक्षक चंदन कुमार, आरक्षी दिपक कुमार व सीपीडीएस टीम 2 गया के उप निरी/मुकेश कुमार प्र.आ./अमरेन्द्र कुमार
आरक्षी /राजू कुमार आरक्षी /सुनील कुमार तथा रेल थाना डेहरी ऑन सोन पीटीसी चंदन कुमार की संयुक्त टीम के द्वारा डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों को सुरक्षित पास करवाने के क्रम स्टेशन के पश्चिमी ऊपरी गामी पैदल पुल पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा गया। यात्रियों से पुछने पर किसी भी यात्री ने अथवा आने जाने वाले किसी ने भी उस बैग के लिए मालिकाना हक होना नहीं बताया। बैग के अंदर से गांजे का गंध आ रहा था, जिससे स्पष्ट था कि बैग के अंदर गांजा है। बैग की तलाशी लेने पर भूरे रंग के टैप में लपेटा हुआ 08 अदद गांजा का बंडल कुल वजन- 08 किलोग्राम 538 ग्राम बरामद हुआ । मामला मादक पदार्थ का बनता पाकर मौके पर ही जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। मौके की समस्त कार्यवाही के बाद जप्त गांजा को राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन को सहायक उप निरीक्षक जे.पी. चतुर्वेदी के द्वारा दिये गए शिकायत पत्र के साथ अग्रिम कार्यवाही वास्ते रेल थाना डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया। जहां शिकायत पत्र के आधार पर रेल थाना डेहरी ऑन सोन में संबंधित धारा में कांड पंजीकृत किया गया

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.