रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
——————————————————-
*डेहरी रोहतास से ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
——————————————————-
आज दिनांक 19/07/2025 को निरीक्षक प्रभारी/ रेसुब डेहरी ऑन सोन/ रामविलास राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुमार गौरव,साथ सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार,आरक्षी अभिमन्यु सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन, अपराध आसूचना शाखा गया के निरीक्षक चंदन कुमार साथ आरक्षी दीपक कुमार ओझा तथा स्थानीय थाना डालमियानगर के पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार सिंह साथ आरक्षी 1234 अशोक कुमार यादव सभी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन में ग्रस्त हुआ अपराधी गतिविधि निगरानी कर रहे थे इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 02/03 के पूर्वी छोर पर दो व्यक्तियों (1) मनोज कुमार सिंह,उम्र 35 वर्ष, पिता दीपनारायण सिंह,ग्राम धरहरा वार्ड नंबर,13,थाना दरीहट जिला रोहतास (बिहार) एवम (2) सनोज चौधरी,उम्र 45 वर्ष,पिता शाखीचंद्र चौधरी,ग्राम भरकुरिया, थाना दरिहट,जिला रोहतास (बिहार) को अपने शरीर में लपेटे एवं झोला में कुल 16.6 लीटर ब्लू लाइम देसी मसाला शराब के साथ पकड़ा गया। जिसे मौके की सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई कर सभी अवैध शराब को बिधिंवत जप्त किया गया। जप्त सभी देशी शराब की अनुमानित कीमत 6225/-रुपए है जिसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते स्थानीय थाना डालमियानगर को उपरोक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्त,जप्त शराब मय कागजात के साथ सुपुर्द किया गया। जहां दोनों व्यक्तियों एवं जप्त देशी शराब के विरुद्ध संबंधित धारा में कांड पंजीकृत किया गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान