रोहतास19अक्टूबर24*यात्रियों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे माफिया साथ ही सरकार के राजस्व का नुकसान – त्रिपाठी*
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक ✍️*
रोहतास – यात्री बसों का संचालन माफियाओं के हाथ में होने के कारण यात्रियों की जिंदगी सुरक्षित नहीं है वही राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि अधिकतर अधिकारी उधर नजर भी नहीं उठाते अपना रुतबा अतिक्रमण हटाकर यह साबित करना चाहते हैं कि प्रशासन बहुत ही चुस्त और दुरुस्त है लेकिन रोहतास जिला के तेज तर्रार अधिकारी कौशल किशोर त्रिपाठी, मोटर यान निरीक्षक ने एक यात्री बस को जप्त कर वाहन स्वामी और चालक के विरुद्ध डेहरी मुफस्सिल थाने में प्राथमिक दर्ज कराई जिसमें यह दर्शाया गया है कि वाहन का पंजीकरण गलत है साथ ही साथ जप्त वहां का फिटनेस और इंश्योरेंस भी फेल है ऐसे वाहन सं का परिचालन नियमानुसार अवैधा है जानकार बताते हैं कि बसों में जो टिकट दी जाती है उसे पर जनता सेवा लिखा होता है जब के सरकार को निर्देश जारी करना चाहिए की यात्री टिकट पर वाहन का नंबर इंश्योरेंस कंपनी का नाम व पॉलिसी नंबर लिखा हो बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों का समय सारणी के साथ-साथ बसो का पूर्ण विवरण हो और उसकी जांच समय-समय पर अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए इससे यात्रियों की जिंदगी सुरक्षित रहेगी और सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी
More Stories
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त