April 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास18मार्च25*तिलौथु भदोखड़ा वार्ड नंबर 6 से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं घटी*

रोहतास18मार्च25*तिलौथु भदोखड़ा वार्ड नंबर 6 से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं घटी*

रोहतास18मार्च25*तिलौथु भदोखड़ा वार्ड नंबर 6 से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं घटी*

*जहां एक लड़का अपने पत्नी की विदाई कराने के लिए अपने ससुराल भदोखड़ा बड़े उत्साहीत व,खुश होकर पहुंचा मगर लड़के को विदाई तो नहीं मिली ससुराल वालों के द्वारा सोसन टॉर्चर और अपमानितों का सामना जरूर करना पड़ा ससुराल वालों ने लड़के को पहले तो पूरा निर्वस्त्र कर मारा पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी नग्न अवस्था की वीडियो बनाकर उसके फुफेरे भाई अखिलेश कुमार को भेज दिया अखिलेश कुमार के द्वारा अपने भाई की इस हालत की वीडियो देखकर बहुत ज्यादा घबरा गया और जब वह पूछा कि आप लोग मेरे भाई के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं तो लड़की के भाई का कहना था कि यह मेरे बहन के साथ में मारपीट करता है इसीलिए हम लोग तुम्हारे भाई को ऐसी सजा दे रहे हैं, तब अखिलेश कुमार ने इसकी सूचना फौरन 112 को दिया, 112 की P.T.C फजल रिजवी को जैसे ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई तो फौरन ही वह अपने टीम के साथ बहुत भदोखड़ा गांव पहुंचे और अपह्रत हुए व्यक्ति सोनू कुमार की बरामदगी के लिए जब P.T.C फजल रिजवी वह महिला सिपाही नितु कुमारी ड्राइवर अशोक कुमार घर में प्रवेश करने लगे तो अपहरणकर्ताओं के तरफ से काफी नोंक-झोंक का भी सामना करना पड़ा मगर 112 की टीम डर्टी रही और लड़के को घर के अंदर से सुरक्षित बरामद कर लिया किया,और अपहृत करता अमन कुमार पिता राधा साह को गिरफ्तार कर लिया गया।*

*वही आज एक दूसरी घटना में डायल 112 के P.T.C फजल रिजवी काफी चर्चा में रहे*

*घटना है नावाडीह गांव की जहां एक सनकी बेटा ने अपने ही माता-पिता पर चाकू से हमला जख्मी कर दिया*

*हमले में घायल पिता: नाम- बकस्वान प्रजापति जो डेहरी के सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं उन पर अपना ही सनकी बेटा पहले तो उनकी बाइक को तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिया फिर उन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गये इस घटना की सोरसराबा गांव वालों को मिली तो गांव वाले एकत्रित होने लगे हमले की सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति के द्वारा डायल 112 पर दी गई घटना को गंभीरता से देखते हुए फौरन 112 की टीम नवाडीह गांव पहुंची तो हमलावर मोनु कुमार अपने पल्सर बाइक से भागने लगा पर डायल 112 के P.T.C फजल रिजवी ने ड्राइवर कमला तिवारी को कहा कि पीछा करिए इसका और गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक टर्निंग पर बाइक से जैसे ही गीरा और फोरन उठकर भगाने के जैसे ही कोशिश किया तो जांबाज व, बहादुर P.T.C फजल रिजवी ने अपनी गाड़ी से कुद कर उसे पकड़ लिया और गाड़ी में बैठा कर गांव में घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंचे तो गांव वाले वह लड़के के माता-पिता ने डायल 112 की टीम से काफी रिक्वेस्ट किया और बोला कि पहली गलती है सर जाने दीजिए, ऐसा गलती अगर दोबारा करेगा तो फिर हम लोग खुद इसे पड़कर पुलिस के हवाले कर देंगे, और आप लोग जेल भेज दीजिएगा गांव वाले एवं माता-पिता की बातों को सुन व, समझ कर 112 की टीम उस गांव से वापस लौट गई इसके बाद इन दोनों घटनाओं से P.T.C फजल रिजवी वह महिला सिपाही नीतू कुमारी और ड्राइवर की शहर में काफी प्रशंसा हो रही है।*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.