July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास18मार्च24*महिला*भूमिहार*समाज (नव्या क्लब) का *रंग* *बरसे* *कार्यक्रम संपन्न*

रोहतास18मार्च24*महिला*भूमिहार*समाज (नव्या क्लब) का *रंग* *बरसे* *कार्यक्रम संपन्न*

प्राची राय के साथ ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक ✍🏻

रोहतास18मार्च24*महिला*भूमिहार*समाज (नव्या क्लब) का *रंग* *बरसे* *कार्यक्रम संपन्न*

महिला भूमिहार समाज ( नव्या क्लब) का रंग बरसे कार्यक्रम सिगरा स्थित होटल कैस्टिलों में हर्षोल्लास, व उल्लास के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए मनाया । कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित , डाॅ शीला शर्मा , बीना माधुरी राय ,डाॅ श्वेता राय डॉक्टर सरोज पांडेय , मंजुश्री राजकिरन राय , ने किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत अनुपमा राय ने फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्रम देकर किया।
होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्याक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे होली के गीत रंग बरसे भीगे चुनरिया रंग बरसे होली है ।
विमला राय ने गाया और साधना राय भी होली गीत गाया इसके साथ ही परी राय सोनाली सिंह और स्मिता राय ने एकल नृत्य किया जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया।
इस अवसर पर डाॅ राजलक्ष्मी राय ने कहा कि ‘ होली आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। यह त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। सारे भेदभाव भूलाकर उसे मनाना चाहिए। ‘
अनुपमा राय ने कहा कि होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है। यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है। पुराने गिले-शिकवे को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है।

माधुरी राय ने कहा कि ‘ होली का रंग ऐसा रंग है जिसमें सभी मस्त मगन होकर नाचते और गाते हैं साथी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं।’

कार्यक्रम को सफल बनाने मे ऋतु राय , नीलिमा राय, रूबी राय ,सोनिया राय, पूनम सिंह ,प्रीति राय , ने योगदान दिया ।

कार्यक्रम का संचालन मधुलिका राय और सुष्मिता तिवारी ने किया।

कार्यक्रम मे शुभ्रा सिंह, प्राची राय, नीतू सिंह, किरन सिंह ,सोनिया राय,सौम्या राय, अर्पिता राय, अंजली तिवारी, श्रद्धा राय,सीमा राय,अमिता, माधुरी राय, मंजूश्री सिंह, सीमा राय, अमिता राय, अर्चना राय, सविता सिंह, शिवि राय, स्वेता राय, माधुरी शर्मा सहित लगभग 200 की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। आये हुए अतिथियों का आभार अनुपमा राय और डाक्टर राजलक्ष्मी राय ने किया।

प्राची राय के साथ ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक ✍🏻

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.