*उर्स मुबारक उर्स मुबारक*
रोहतास17फरवरी25*बाबा की 814,वा उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया*
*शेरशाह सूरी ट्रस्ट के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी हजरत चन्दतन शहीद पिर रुहमुतुत्ला अलैह बाबा की 814,वा उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया*
*हजरत चन्दतन शहिद पीर बाबा का मजार सासाराम जिला रोहतास के पहाड़ की सबसे ऊपर स्थापित है,जहां से जायरीनों को बहुत खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है*
*यह उर्स हर साल शबे-ए-बरात के दूसरे दिन होता है इस उर्स में लाखों की संख्या में जायरीन उत्तर प्रदेश झारखंड बिहार बंगाल सभी जगह से लोगों का बाबा के दरगाह पर आना होता है सब अपनी अपनी मन्नत है लेकर आते हैं और जिनकी मन्नते पूरी हो जाती हैं वे लोग बाबा के दरगाह पर चादर फूल माला अत्तर पेश करते हैं वहीं कुछ जायरीन लोगों का कहना है कि बाबा में बहुत शक्ति है हम लोग जो भी मुराद लेकर के आए हैं वह पूरा होते आया है इसलिए हर साल हम लोग लगातार आते रहते हैं।*
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
*हर साल उर्स के मौके पर जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग रहता है जिससे लाखों की संख्या में आने वाले जायरिनों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है कमेटी के लोग जिला प्रशासन को तहे दिल से शुक्रिया अदा एवं बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं।*
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम