*बिग ब्रेकिंग*
रोहतास17नवम्बर24*भारत के सबसे बड़े फुटबॉलटूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी मे उत्तर प्रदेश की टीम को दो एक से बिहार की टीम ने हराकर पराजित किया*
*अगले राउंड में प्रवेश कर चुकी है अगला मुकाबला झारखंड से होगा*
*संवादाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍🏻*
*नौशाद आलम जो रोहतास जिला के सेक्रेटरी भुतपूर्व संतोष ट्रॉफी के खिलाड़ी उन्होंने अभी संतोष ट्रॉफी के लिए जो टीम सिलेक्ट किया था उसमें हेड सिलेक्ट के रूप में वहां पदस्थापित हैं और उनके द्वारा ही बिहार टीम को सिलेक्ट किया गया था, रही टीम की रिजल्ट तो आज युपी 80 विधानसभा क्षेत्र वाले को 40 विधान सभा क्षेत्र वाले ने 2/1 गोल से पराजित कर के बिहार की टीम ने अपना गौरव साबित किया*
*और दिखलाया की बिहार में भी टैलेंट की कमी नहीं है खास कर रोहतास जिला में रोहतास जिला का जो बच्चा है आरिफ सिद्दीकी ने ऐसा गोल का मोमेंट बनाया की उस बॉल को तौसीफ आलम को दिया और तौसीफ आलम ने हेड के द्वारा गोल कर दिया*
*इस संतोष ट्रॉफी के सिलेक्ट नौशाद आलम थे गर्व की बात है सबसे बड़ी उपलब्धि हमारे बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज सर को ही जाता है।*
More Stories
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*